नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 30-31 दिसंबर की रात हुई 33 वर्षीय वसीम की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है।पुलिस ने इस मामले में संपत्ति विवाद में भतीजों द्वारा चाचा की हत्या का दावा किया था,लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मामले पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए हत्या करवाने का दावा किया है।दावा है कि यह हत्या नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के लिए करवाई गई है।क्योंकि वसीम उसके खिलाफ पोस्ट डालता था।
30 और 31 दिसंबर की रात शास्त्री पार्क स्थित जेपीसी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि चाकू से घायल एक युवक को लाया गया है।डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय वसीम निवासी बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क के रूप में हुई।जांच में सामने आया कि वसीम पर डीडीए पार्क के पीछे बने लूप के पास चाकू से हमला किया गया था।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में दो सगे भाई 26 वर्षीय शाकिर और 22 वर्षीय इस्लाम उर्फ बॉर्डर को गिरफ्तार किया।पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि वसीम के साथ उनका पहले से विवाद चल रहा था और उसी रंजिश में उस पर चाकू से हमला किया था।
दोनों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई,जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली। पुलिस पोस्ट की जांच कर रही है।