दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर,प्रदूषण से राहत,ग्रैप-3 की हटीं पाबंदियां,एक्यूआई 236
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर,प्रदूषण से राहत,ग्रैप-3 की हटीं पाबंदियां,एक्यूआई 236

02 Jan 2026 |   31



 

नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर के लिए लोगों के लिए राहत की खबर है।प्रदूषण के स्तर में सुधार को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है।गुरुवार को हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार दर्ज किया गया है।

द‌र‌असल,गुरुवार को जहां दिल्ली का एक्यूआई 380 दर्ज किया गया था,वह शुक्रवार शाम 4 बजे 236 पर आ गया है।एक्यूआई में सुधार देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने पूरे एनसीआर क्षेत्र से ग्रैप-3 की सभी पाबंदियां तुरंत हटा दी हैं।हालांकि प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए ग्रैप-1 और ग्रैप -2 की पाबंदियां फिलहाल लागू रहेंगी।

बता दें कि दिसंबर में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद ग्रैप-3 की सख्त पाबंदियां लागू की गई थीं,इससे पहले नवंबर में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही पहली बार ग्रैप-3 लागू हुआ था,जब प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया था। पिछले सप्ताह सबसे सख्त ग्रैप -4  के प्रतिबंध तो हटा लिए गए थे, लेकिन ग्रैप-3 अभी जारी था।

बता दें कि ग्रैप-3 हटने के बाद अब गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन (निर्माण कार्य) और तोड़फोड़ पर लगी रोक हट जाएगी।
आरएमसी प्लांट, स्टोन क्रशर, ईंट भट्टे और माइनिंग गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध हट गया है। दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर अब BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चौपहिया वाहन फिर से चल सकेंगे।साथ ही अंतरराज्यीय बसों के संचालन में भी ढील मिलेगी।हालांकि जिन जगहों पर नियमों के उल्लंघन के लिए काम बंद किया गया है,उन्हें बिना किसी आदेश के काम फिर से शुरू करने की इजाजत नहीं है। 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि वर्ष 2025 में राजधानी की हवा पिछले आठ वर्षों में सबसे बेहतर रही।सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2025 में करीब 200 दिन ऐसे रहे जब एक्यूआई 200 से नीचे दर्ज किया गया,जो पिछले चार वर्षों की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत सुधार है। इनमें से 79 दिन अच्छी और संतोषजनक श्रेणी में रहे। 2026 में सरकार ग्रैप के सख्त पालन,नई तकनीकों और नागरिकों की भागीदारी पर और जोर देगी।

More news