गुरुग्राम।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भगोड़े गैंगस्टर इंदरजीत सिंह यादव और उसके सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है।दिल्ली में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक चली छापेमारी में ईडी ने 6.24 करोड़ रुपये नकद और 17.4 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-हीरे के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा 35 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और भारी मात्रा में डिजिटल डेटा भी जब्त किया गया है।
अमन कुमार के ठिकानों से मिला खजाना
ईडी की गुरुग्राम जोनल यूनिट ने यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के कई ठिकानों पर की। जांच में सामने आया कि इंदरजीत का करीबी सहयोगी अमन कुमार निजी फाइनेंसरों के साथ जबरन लोन सेटलमेंट और फंड की हेराफेरी में शामिल था।अपराध की कमाई को छिपाने की कोशिश कर रहा था। दिल्ली के सर्वप्रिय विहार स्थित परिसर से ही 5.12 करोड़ रुपये नकद और 8.80 करोड़ रुपये के गहने मिले थे।
इंदरजीत सिंह पर दर्ज हैं कई मुकदमे
इंदरजीत सिंह यादव जैम रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट का मालिक और मुख्य संचालक है।हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस ने इंद्रजीत के खिलाफ हत्या,जबरन वसूली,हथियारों के दम पर डराने-धमकाने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों में 15 से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं।ईडी के अनुसार इंदरजीत कॉर्पोरेट संस्थाओं (जैसे अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड) और निजी फाइनेंसरों के बीच करोड़ों रुपये के विवादित लेनदेन का हथियारों के बल पर जबरन समझौता कराकर मोटा कमीशन कमाता था।
यूएई ऑपरेट कर रहा है नेटवर्क
इंदरजीत सिंह यादव फरार है।माना जा रहा है कि इंदरजीत संयुक्त अरब अमीरात से अपना काला साम्राज्य चला रहा है। इससे पहले की छापेमारी में भी ईडी ने 5 लग्जरी कारें और भारी नकदी जब्त की थी। जांच एजेंसी अब इंदरजीत के परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदी गई चल-अचल संपत्तियों और विदेशों में भेजे गए पैसे की कड़ियों को जोड़ रही है।