नई दिल्ली।कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा।इंदौर में कथित तौर पर गंदे पानी से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।इस पर राहुल गांधी ने कहा कि,जब भी गरीब मरते हैं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा चुप रहते हैं।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश कुशासन का केंद्र बन गया है।राहुल गांधी ने कफ सिरप,सरकारी अस्पतालों में खराब साफ-सफाई और अब गंदे पानी के कारण कथित तौर पर हुई मौतों के कई उदाहरण दिए।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा,इंदौर में पानी नहीं,बल्कि जहर बांटा गया और प्रशासन गहरी नींद में सोया रहा।हर घर में मातम है,गरीब लाचार हैं और ऊपर से बीजेपी नेता घमंडी बयान दे रहे हैं,जिन लोगों ने अपनी जान और रोजी-रोटी खो दी,उन्हें सांत्वना की जरूरत थी,सरकार ने घमंड दिखाया।
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीनियर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कैमरे पर एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया।जब एक टीवी पत्रकार ने उनसे पानी के खराब होने की घटना के बारे में सवाल किए।
राहुल गांधी ने अपनी एक्स पोस्ट में पूछा कि जब लोग बार-बार गंदे,बदबूदार पानी की शिकायत कर रहे थे तो उनकी शिकायतें क्यों नहीं सुनी गईं।राहुल गांधी ने पूछा कि पीने के पानी में सीवेज कैसे मिला,सप्लाई समय पर क्यों नहीं रोकी गई।उन्होंने सवाल किया कि,जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कब होगी।
राहुल गांधी ने कहा,ये मामूली सवाल नहीं हैं,इनके लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए।साफ पानी कोई एहसान नहीं है, यह जीने का अधिकार है।भाजपा की डबल इंजन सरकार, इसका लापरवाह प्रशासन और असंवेदनशील नेतृत्व इस अधिकार को खत्म करने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं।
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि,मध्य प्रदेश अब कुशासन का केंद्र बन गया है।कफ सिरप से मौतें,सरकारी अस्पतालों में चूहे बच्चों को मार रहे हैं और अब सीवेज का गंदा पानी पीने से मौतें..और जब भी गरीब मरते हैं, पीएम मोदी हमेशा की तरह चुप रहते हैं।