गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली,दिल्ली पुलिस चप्पे चप्पे पर रख रही नजर,शक होने पर चेक कर रही गाड़ियां
गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली,दिल्ली पुलिस चप्पे चप्पे पर रख रही नजर,शक होने पर चेक कर रही गाड़ियां

24 Jan 2026 |   23



 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं।दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां राजधानी की सुरक्षा में जुटी हैं।साथ ही दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है।दिल्ली पुलिस ने दिल्ली आने वाले सभी मार्गों और मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की चेंकिंग करना शुरू कर दिया है।दिल्ली में आने वाली सभी गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है।किसी वाहन और किसी व्यक्ति पर शक होने पर उसकी तलाशी ली जा रही है।

छतों पर तैनात रहेंगे स्नाइपर्स

राजधानी दिल्ली में इजराइली सॉफ्टवेयर से लेस एफआरएस और पीटीजेड कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई,लुटियंस जोन में हाई राइज इमारतों पर स्नाइपर तैनात रहेंगे।इसके अलावा हाईराइज इमारतों पर पीटीजेड कैमरे भी लगाए गए।जिनकी मदद से दूर तक निगरानी रखी जा रही है।दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों,मेट्रो परिसरों,बस अड्डों,भीड़भाड़ वाले बाजारों और आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर भी सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर दिए गए हैं।

AI की मदद लेंगे पुलिसकर्मी

गणतंत्र दिवस के दिन फील्ड पर तैनात पुलिसकर्मियों को AI पावर्ड स्मार्ट ग्लास दिए जाएंगे,जिनको पहनकर पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाली जगह में भी संदिग्धों की आसानी से पहचान कर सकेंगे।ये चश्मे मोबाइल फोन से कनेक्ट होंगे।पुलिसकर्मी इन्हें पहने होंगे,जैसै ही कोई व्यक्ति इन चश्मों के सामने आएगा,तो सिस्टम उसके चेहरे की पहचान को पुलिस डेटाबेस से मिलाएगा। अगर व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, तो हरे रंग का सिग्नल दिखेगा।वहीं अगर उस व्यक्ति का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है, तो लाल अलर्ट आ जाएगा।

More news