दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर,103 दिनों बाद साफ हवा की हुई आपसी,बारिश से मिली राहत, जानें अब कितना है एक्यूआई 
दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर,103 दिनों बाद साफ हवा की हुई आपसी,बारिश से मिली राहत, जानें अब कितना है एक्यूआई 

24 Jan 2026 |   18



 

नई दिल्ली।शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है।पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश और तेज हवाओं से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा काफी हद तक साफ हो गई है। बारिश से पहले दिल्ली का एक्यूआई अक्सर गंभीर या बहुत खराब श्रेणी में था।शनिवार सुबह औसत एक्यूआई 242 से 256 के बीच दर्ज हुआ,जो खराब श्रेणी में आता है।वहीं दोपहर बाद एक्यूआई 192 दर्ज हुआ।लगभग 103 दिनों बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर साफ हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के मुताबिक शनिवार सुबह एक्यूआई में मामूली सुधार देखा गया और औसत एक्यूआई शुक्रवार के 293 के मुकाबले 256 पर रहा जो खराब श्रेणी में आता है।वहीं 29 स्टेशन पर एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया,जबकि चार स्टेशन पर यह बहुत खराब था।खबर को लिखते समय तीन स्टेशन के एक्यूआई आंकड़े उपलब्ध नहीं थे। इन स्टेशन में द्वारका में सबसे कम एक्यूआई 113 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम,201 से 300 खराब,301 से 400 बेहद खराब और 401 से 500 गंभीर श्रेणी में माना जाता है।एक्यूआई की प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने दिल्ली का एक्यूआई अगले दो दिनों तक खराब  श्रेणी में रहने का पूर्वानुमान जताया है।इसके बाद के छह दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार एक्यूआई खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।

बात करें मौसम की तो आईएमडी के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और छह से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य रहेगा और अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा।

More news