माफिया की नजर से शुभम को बचाया,कवच बना था विकास, कफ सिरप को पहुंचाया बांग्लादेश
माफिया की नजर से शुभम को बचाया,कवच बना था विकास, कफ सिरप को पहुंचाया बांग्लादेश

28 Jan 2026 |   44



माफिया की नजर से शुभम को बचाया,कवच बना था विकास, कफ सिरप को पहुंचाया बांग्लादेश

आलोक और अमित टाटा की तिकड़ी के सहारे चला तस्करी का खेल

वाराणसी।कफ सिरप तस्करी का सिंडिकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खड़ा करने में विकास सिंह नरवे का सबसे बड़ा हाथ रहा है।विकास ने ही पूर्वांचल के माफिया को साधा और उनसे शुभम को जोड़ने में भूमिका निभाई,जिस वजह से 2022 से 2025 तक किसी भी माफिया ने शुभम जायसवाल की तरफ मुंह उठाकर नहीं देखा। 

अमित टाटा ने एसटीएफ की पूछताछ में ये बताया...

लखनऊ जेल में बंद अमित सिंह टाटा ने एसटीएफ की पूछताछ में यह बताया था कि शुभम से उसकी मुलाकात विकास सिंह नरवे ने ही कराई थी।इसके बाद एसटीएफ से बर्खास्त आलोक सिंह,अमित सिंह टाटा और विकास सिंह की तिकड़ी ने कफ सिरप की खेप बांग्लादेश तक पहुंचाने का काम किया। 

विकास को कफ सिरप का लगा ऐसा चस्का....

आजमगढ़ जिले के नरवे के विकास सिंह को कफ सिरप का ऐसा चस्का लगा कि वह जौनपुर में ही अपना स्थायी ठिकाना बना लिया।कोतवाली पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पूरब से लेकर पश्चिम तक विकास सिंह ने ही कफ सिरप तस्करी की पूरी पटकथा लिखी है।शुभम के इनर सर्किल में शामिल विकास सिंह ने जौनपुर और आजमगढ़ में कई ड्रग लाइसेंस फर्जी नाम और पते पर भी बनवाए हैं।विकास सिंह नरवे,अमित टाटा,आलोक सिंह और आकाश पाठक समेत अन्य करीबी दुबई में कई बार जश्न मना चुके हैं।शुभम के साथ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। 100 करोड़ से अधिक कफ सिरप से कमाई करने वाले विकास सिंह नरवे के पीछे अन्य एजेंसियां भी लगी हैं। विकास सिंह पर जौनपुर, आजमगढ़ और वाराणसी में आपराधिक रिपोर्ट भी दर्ज है। 

ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने की फिराक में था विकास

विकास सिंह नरवे की निगाह आगामी पंचायत चुनाव पर थी। विकास हिस्ट्रीशीटर प्रदीप सिंह कबूतरा के क्षेत्र पल्हना ब्लॉक को केंद्र बनाकर काम कर रहा था।पल्हना ब्लॉक में विकास की दखल छह महीने तक तक अच्छी खासी रही।पुलिस के मुताबिक विकास ने पिछले दो साल में अकूत संपत्ति अर्जित की है।यही वजह है कि विकास पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने निगरानी बढ़ाई है। 

75 हजार के इनामी शुभम को सता रहा था अपनी जान का खतरा

पुलिस के मुताबिक विकास सिंह नरवे और आकाश पाठक की गिरफ्तारी के बाद शुभम जायसवाल की भी गिरफ्तारी हो सकती है।शुभम अपने अधिवक्ताओं से कानूनी सलाह ले रहा है।न्यायिक प्रक्रिया चल रही है।शुभम की बहुत पहले गिरफ्तारी हो गई होती,लेकिन उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा था।इस वजह से वह भाग निकला है।

शुभम सिंह की मां के नाम से खरीदी गई 1.85 करोड़ रुपये की संपत्ति सील

कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री मामले में आरोपी शुभम सिंह की मां नीलम देवी के नाम से खरीदी गई अचल संपत्ति मंगलवार को सील कर दी गई।यह संपत्ति शादियाबाद के मौजा धीरजोत में है। 0.2530 हेक्टेयर भूमि की कीमत 1.85 करोड़ रुपये बताई गई है। एएसपी सिटी डॉक्टर राकेश मिश्रा ने बताया कि 13 दिसंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत भुड़कुड़ा कोतवाली के धीरजोतपुर निवासी शुभम सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। अब उसके मां के नाम से खरीदी गई संपत्ति सील की गई है।

More news