हिमालया के सेल्स ऑफिसर को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, लखनऊ हुआ था ट्रांसफर
हिमालया के सेल्स ऑफिसर को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, लखनऊ हुआ था ट्रांसफर





सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जिले में हिमालया के सेल्स ऑफिसर की हत्या का मामला सामने आया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर चंपरहवा में गंगा चौबे उर्फ डबलू चौबे की कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया ‌

वाराणसी के दानगंज चोलापुर के बतरी गांव के रहने वाले हरी प्रसाद चौबे के गंगा चौबे उर्फ डबलू चौबे दूसरे नंबर के बेटे थे।गंगा चौबे की हत्या की खबर मिलने के बाद बतरी गांव में हड़कंप मच गया।परिवार के लोग सुल्तानपुर पहुंचे हैं। घटना को लेकर परिवार गमगीन है।

बताया जाता है कि गंगा चौबे हिमालया कंपनी में सेल्स ऑफिसर थे और मुंबई में तैनात थे। हाल ही में लखनऊ में ट्रांसफर हुआ था।सुल्तानपुर में हत्या होने से परिवार के लोग सस्पेंस में हैं। लोगों का कहना था कि किन कारणों से सुल्तानपुर आये है पता नहीं चला है।

हरी प्रसाद चौबे के तीन बेटे हैं। बबलू चौबे सबसे बड़े बेटे का नाम है।दूसरे बेटे गंगा चौबे उर्फ डबलू चौबे थे। तीसरे नंबर पर सोनू चौबे है। गंगा चौबे की शादी गाजीपुर के कैथवलिया में 2002 में रीता चौबे के साथ हुई थी।गंगा चौबे के एक बेटा अंश और बेटी श्रेया है।


23 Apr 2023 |   135

More news