सरकार ने बंद कर दिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,नालों का पानी व गंदगी सीधे नदियों में जा रही:अखिलेश यादव 
सरकार ने बंद कर दिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,नालों का पानी व गंदगी सीधे नदियों में जा रही:अखिलेश यादव 

07 Jul 2025 |   32



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

 
लखनऊ।राजधानी लखनऊ में सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की।इस दौरान अखिलेश ने एक बार फिर योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला।कहा कि भाजपा के लोग जहां देखों जमीन कब्जा करने पहुंच जाते हैं।अयोध्या में लोगों के घर उजाड़े गए,उन्हें ठीक से मुआवजा भी नहीं मिला। गोरखपुर में विरासत गलियारा के नाम पर लोगों के घर उजाड़े गए। 

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आस्था को व्यापार बना रही है,काॅरिडोर के नाम पर विरासत खत्म की जा रही हैं,गलियां खत्म की जा रही हैं,कारोबार या किसी भी प्रकार के आयोजन लोगों को आपस में जोड़ते हैं।अखिलेश ने कहा कि मेले और पर्व हमें खुशियां देते हैं,लेकिन ये लोग किसी को खुश नहीं देख सकते।इस सरकार में सभी अवैध काम हो रहे हैं,संगी साथी सब अवैध काम कर रहे हैं। आज पार्क,तालाब, ट्रस्टों में कब्जा किया जा रहा है।      

अखिलेश ने कहा कि पूरे प्रदेश के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं,नालों का पानी और गंदगी सीधे नदियों में डाली जा रही है। अखिलेश ने कहा कि बुंदेलखंड की नदियों को इतना खोद दिया गया कि हर जिले में सड़क पर,खेत के किनारे टीले बने हुए हैं,हमने सुना है कि नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय जापान के लोगों से ज्यादा है,ये लोग इस तरह के आंकड़े लेकर आते हैं। 

शिल्पग्राम में आयोजित किए गए तीन दिवसीय आम महोत्सव के आखिरी दिन आम लेने के लिए मची लूट पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार की चुटकी ली। अखिलेश ने कहा कि यदि हादसे में किसी की मौत हो जाती,तो खबर बनती, ये सरकार किसी कार्यक्रम का आयोजन ठीक से नहीं कर पाती। मैनेजमेंट की कमी से आम लूटने के लिए भगदड़ मची। 

अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार आस्था के नाम पर सिर्फ वोट लेती है, 9 वर्षों में कांवड़ियों के लिए कुछ भी काम नहीं किया,सात हजार करोड़ से गोरखपुर के लिए एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है,लेकिन कांवड़ियों के लिए एक हजार करोड़ से कॉरिडोर नहीं बना पाई। मुख्यमंत्री ने अपने घर के लिए तो काम किया,लेकिन कांवड़ियों के लिए कुछ नहीं किया।

More news