लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर टला बडा़ हादसा,हाईवे पर टूटकर गिरा फुट ओवर ब्रिज का आधा हिस्सा
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर टला बडा़ हादसा,हाईवे पर टूटकर गिरा फुट ओवर ब्रिज का आधा हिस्सा

08 Jul 2025 |   36



 

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज मंगलवार एक बड़ा हादसा होने से टला है।लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर रतापुर चौराहे के पास बना फुट ओवर ब्रिज का आधा हिस्सा अचानक गिर गया।गनीमत रही की उस दौरान कोई वाहन नहीं निकल नहीं रहा था वरना बड़ा हादसा हो जाता। फुट ओवर ब्रिज गिरते ही आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी।
जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई।फुट ओवर ब्रिज के गिरते ही दोनों तरफ सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। 

बता दें कि लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर रोज 10 हजार से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है।रतापुर के पास कई विद्यालय हैं। 2019 में एनएचएआई ने यहां पर फुट ओवर ब्रिज बनवाया था। इसका उद्देश्य था कि बच्चे इसका इस्तेमाल करके सड़क पार कर सकें।

फुट ओवर ब्रिज आखिर क्यों गिरा,इसका पता नहीं चला है। एनएचएआई के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। अभी फुट ओवर ब्रिज के हिस्से को हटाकर सड़क फिर से खोलने के प्रयास जारी हैं।एनएचएआई के अधिकारियों के आने के बाद हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

More news