
बागपत।हर साल भोले के भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है।सावन का महीना देवाधिदेव महादेव का प्रिय महीना होता है।इस महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है।लाखों कांवड़ियां कांवड़ लेकर पैदल यात्रा करते हुए पवित्र नदियों जल भरकर लाते हैं और देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करते हैं।
इस बार बागपत में कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में कांवड़ियों से ज्यादा रेट न वसूले जाएं,इसके लिए जिला प्रशासन ने जरूरी खाद्य पदार्थों के दामों के रेट की निर्धारित सूची जारी किया है।इस सूची को कांवड़ यात्रा से पहले हलवाई,होटल,चाय की दुकान सहित जगह-जगह चस्पा किया जा रहा है,ताकि कांवड़ियों से कोई भी दुकानदार अधिक रेट वसूलकर उन्हें परेशानी न कर सकें।
11 जुलाई से जिले की सड़कों पर कांवड़ियों का रेला नजर आने लगेगा।हरिद्वार से गंगाजल लेकर दोघट,बड़ौत होते हुए कांवड़िए पुरा महादेव पहुंचेंगे।कांवड़ियों को जिले में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी,इसके लिए जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभाग तैयारियों में जुटे हैं।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने डीएम के निर्देश पर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थों के दाम निर्धारित किए हैं।इसके तहत चाय,समोसा,जूस,खाने की थाली और फल सहित अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की सूची बनाई गयी है।इस सूची को कांवड़ मार्ग सहित जिले में जगह-जगह चस्पा कराया जा रहा है।किसी भी दुकानदार ने इससे अधिक दाम वसूले तो कार्रवाई होगी।कांवड़ यात्रा के दौरान चेकिंग भी की जाएगी।
निर्धारित मूल्य चाय एक कप 10 रुपये,समोसा एक पीस 10 रुपये,ब्रेड पकोड़ा दो पीस 20 रुपये,जलेबी एक किलो 120 रुपये,खाना प्रति थाली सामान्य 60 रुपये,कढ़ी-चावल प्रति प्लेट 30 रुपये,बेसन लड्डू एक पीस 10 रुपये, पूड़ी-सब्जी चार पूड़ी व सब्जी 30 रुपये,घेवर सादा एक किलो 280 रुपये, घेवर मावा एक किलो 300 रुपये, दूध एक लीटर 60 रुपये, मौसमी जूस छोटा गिलास 25 रुपये, मौसमी जूस बड़ा गिलास 50 रुपये, अनार जूस छोटा गिलास 50 रुपये, अनार जूस बड़ा गिलास 80 रुपये, लस्सी छोटा गिलास 30 रुपये, लस्सी बड़ा गिलास 50 रुपये निर्धारित की गई है।
|