यूपी में चली आईपीएस तबादला एक्सप्रेस, 16 आईपीएस अफसर हुए सवार, इसमें 10 जिलों के एसपी भी हुए सवार 
यूपी में चली आईपीएस तबादला एक्सप्रेस, 16 आईपीएस अफसर हुए सवार, इसमें 10 जिलों के एसपी भी हुए सवार 

18 Sep 2025 |   36



 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस लगातार फ़र्राटा भर रही है।बुधवार को सात आईपीएस और 57 पीपीएस तबादला एक्सप्रेस पर सवार हुए थे।आज गुरुवार को भी आईपीएस तबादला एक्सप्रेस चली है।आज़मगढ़,देवरिया,अलीगढ़, उन्नाव,कुशीनगर,प्रतापगढ़,औरैया,सोनभद्र हरदोई, अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक तबादला एक्सप्रेस पर सवार हुए हैं।तबादला एक्सप्रेस पर कुल 16 आईपीएस अफसर सवार हुए हैं।

इन जिलों के एसपी तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार

पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, लखनऊ में तैनात जय प्रकाश सिंह को उन्नाव का एसपी बनाया गया है,अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन को देवरिया का एसपी बनाया गया है,हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन को अलीगढ़ का एसएसपी बनाया गया है,सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है,एसपी रेलवे आगरा में तैनात अभिषेक वर्मा को सोनभद्र का एसपी बनाया गया है,एसपी उन्नाव दीपक भूकर को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है,एसपी प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार-।। को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ बनाया गया है,अंबेडकरनगर एसपी केशव कुमार को कुशीनगर का एसपी बनाया गया है,औरैया एसपी अभिजीत आर. शंकर को एसपी अंबेडकरनगर बनाया गया है और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती को औरैया का एसपी बनाया गया है। 

ये भी तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार 

आजमगढ़ एसएसपी हेमराज मीना को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध,मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० भेजा गया है,कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० भेजा गया,देवरिया एसपी विक्रांत वीर को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० भेजा गया है,प्रयागराज में 4 वाहिनी पीएसी में सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी मिली है,पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया के रूप में तैनात अनिल कुमार झा को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा बनाया गया है।सेनानायक/उपसेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात सर्वेश कुमार मिश्रा को सेनानायक 4 वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है।

More news