पश्चिमी यूपी पर है क्या अब गैंगस्टर्स की नजरें,समझें अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग के मायने
पश्चिमी यूपी पर है क्या अब गैंगस्टर्स की नजरें,समझें अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग के मायने

18 Sep 2025 |   24



 

 अमरोहा।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर नेटवर्क का खतरा बढ़ रहा है।पंजाब,हरियाणा और दिल्ली में पनपे कई चर्चित गैंगस्टर के गुर्गे अब पश्चिमी यूपी में अपना नेटवर्क मजबूत करने में लगे हैं।बीते छह महीने के अंदर दिल्ली-एनसीआर के साथ ही खासकर अमरोहा और बरेली जिलों में इनकी सक्रियता भी सामने आ चुकी है।रंगदारी के लिए धमकी भरी कॉल हो या फिर अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर बरेली में फायरिंग का मामला,यह बानगी है कि वह पश्चिमी यूपी की पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।

मई में अमरोहा के सईदुल अमीन की गिरफ्तारी भी इसकी बानगी है।स‌ईदुल पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।सईदुल अमीन की गिरफ्तारी से स्थानीय कनेक्शन का पता चला है।एटीएस ने पश्चिमी यूपी में गैंगस्टरों की बढ़ती सक्रियता पर चिंता जताई है,क्योंकि वे अब पश्चिमी यूपी में अपना ठिकाना बना रहे हैं।

बुधवार रात गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में नोएडा की एसटीएफ यूनिट ने मुठभेड़ में शूटर रोहतक के रविंद्र उर्फ कल्लू और सोनीपत के अरुण को ढेर कर दिया।दोनों शूटर कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के हैं। दोनों ने 12 सितंबर की सुबह बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग की थी। बरहाल ये मामला जल्द ही सामने आया था,लेक‍िन बीते छह महीने के मामलों को देखा जाए तो कभी पंजाब,हरियाणा और दिल्ली में सक्रिय रहने वाले गैंगस्टर का यह गैंग अब पश्चिमी यूपी में भी अपने पैर पसार रहा है।रंगदारी वसूलने के लिए बदनाम यह गैंग कई बड़ी हस्तियों को धमकी दे चुके हैं।इतना ही नहीं पश्चिमी यूपी के युवाओं को गैंग से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। अमरोहा जिला भी इनसे अछूता नहीं रहा है।

दरअसल अप्रैल 2025 में पंजाब के जालंधर में भारतीय जनता पार्टी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था।पहले इस मामले की जांच जालंधर पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में एनआईए ने यह केस अपने हाथ में ले लिया था।चौंकाने वाला मामला यह सामने आया था कि जालंधर पुलिस ने इस मामले में अमरोहा के मुहल्ला कटरा बख्तावर के रहने वाले युवक सईदुल अमीन को गिरफ्तार किया था।स‌ईदुल पंजाब के एक गैंगस्टर के गैंग के लिए काम कर रहा था।

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक ग्रेनेड फेंकने वाला सईदुल अमीन ही था।उसके बाद अमरोहा के कई युवकों से इस मामले में पूछताछ की गई थी।चर्चा थी कि कई युवक सईदुल अमीन के जरिए इस गैंग के लिए काम कर रहे हैं।उसके बाद दूसरा बड़ा मामला अमरोहा के हाशमी ग्रुप को मिली धमकी से जु़ड़ा है।अगस्त में हाशमी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डॉ. बुरहान हाशमी को पुर्तगाल के नंबर से धमकी भरी काल आई थी। दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।

कॉल करने वाले ने अपना नाम राहुल बताया था,उसने खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का भाई बताते हुए लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।इस मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ डॉक्टर बुरहान हाशिमी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे पहले मई 2025 में ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी धमकी भरा मेल आया था।शमी से भी दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।हालांकि इन दोनों मामलों में अमरोहा पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है,लेक‍िन एक बात तो साफ है कि बीते छह महीने के अंदर  पश्चिमी यूपी के इन जिलों में इन गैंग की सक्रियता बढ़ी है।

एटीएस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कुख्यात गैंगस्टर के नेटवर्क की पश्चिमी यूपी में सक्रियता ठीक संकेत नही हैं।अब वह पंजाब,हरियाणा और दिल्ली छोड़ कर पश्चिमी यूपी में अपना ठिकाना बना रहे हैं।गाजियाबाद,मेरठ और अमरोहा निशाने पर हैं।

More news