सामुदायिक शौचालय में लटक रहा हैं ताला, जिम्मेदार बने कुंभकर्ण
सामुदायिक शौचालय में लटक रहा है ताला, जिम्मेदार बने कुंभकर्ण




10 Dec 2021 |  302



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा प्रतापगढ़।विकासखण्ड लक्ष्मणपुर के ग्रामसभा रामपुर खजूर में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय पर ताला लटक रहा है। शौचालय अभी पूरी तरह से अब्यवस्थित ढंग से पड़ा हुआ है।शौचालय में इस्तेमाल होने वाले गड्ढे न तो मानक के माप दंड के अनुसार है न ही उस पर कोई ढक्कन या छत पड़ी है।शौचालय में ताला लगने की वजह से गांव के लोगों को खुले मे शौंच के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीणों के मुताबिक तो बारिश मे चारो तरफ पानी भर जाने से लोगों को शौंच के लिए बहुत दिक्क़त उठानी पड़ती है। सामुदायिक शौचालय को अराजकतत्वों ने नुकसान भी पहुंचाया है।सरकार के स्वच्छता मिशन के मनसूबे पर पानी फेरा जा रहा है। जिस तरह से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय बदहाली का दंश झेल रहा है इससे यह साफ हो गया की ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी इस मामले से अनजान बने हुए है।यदि ग्रामसभा की यही दशा बनी रही तो क्या गंदगी मुक्त गाँव हो पाएंगे।स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार के उद्देश्य रामपुर खजूर गाँव में मज़ाक बन गया है।


More news