इस बार गर्मी में नहीं रुलाएगी बिजली,दूर होगी ब्रेकडाउन की समस्या,पांच विद्युत उपकेंद्रों की बढ़ाई जाएगी क्षमता
इस बार गर्मी में नहीं रुलाएगी बिजली,दूर होगी ब्रेकडाउन की समस्या,पांच विद्युत उपकेंद्रों की बढ़ाई जाएगी क्षमता

17 Mar 2024 |  43




प्रतापगढ़।इस बार गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं रुलाएगी।प्रतापगढ़ के पांच विद्युत उपकेद्रों की क्षमता बढ़ने जा रही है।इन विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता पांच एमवीए से बढ़कर 10 एमवीए होने जा रही है। क्षमता बढ़ने से उपभोक्ताओं की लो वोल्टेज और ब्रेकडाउन की समस्या दूर हो जाएगी।गर्मी में खपत बढ़ने पर उपभोक्ताओं को बिजली संकट से अब नहीं जूझना पड़ेगा।

बता दें कि प्रतापगढ़ में सदर,रानीगंज, कुंडा और लालगंज चार विद्युत वितरण पारेषण खंड हैं। जिले में कुल 67 विद्युत उपकेंद्र हैं। गांव में 18 घंटे का रोस्टर है,लेकिन गर्मी में खपत बढ़ने पर बिजली आपूर्ति बेपटरी हो जाती है।सबसे अधिक परेशानी बाघराय, रानीगंज, राजापुर, सांगीपुर और रानीगंज अजगरा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को होती है।उपकेंद्रों पर क्षमता से अधिक लोड होने से आए दिन यहां समस्या बनी रहती है।गर्मी में खपत बढ़ने पर समस्या और बढ़ जाती है।उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या झेलते है।मेन ट्रांसफार्मर में खामी से उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ता है।इन पांचों विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि होगी।अभी इनकी क्षमता पांच एमवीए है जो बढ़कर अब 10 एमवीए हो जाएगी।पांच एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।विद्युत विभाग ने इन पांचों ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा था,जिस पर स्वीकृति मिल गई है।अब जल्द ही क्षमता वृद्धि का कार्य शुरू होगा। इससे प्रचंड गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं रुलाएगी।

More news