जल निगम का 626 गांवों में पानी पहुंचाने का था दावा,90 गांवों में पहुंचा पानी
जल निगम का 626 गांवों में पानी पहुंचाने का था दावा,90 गांवों में पहुंचा पानी

17 Jan 2024 |  83



ब्यूरो देवीशरण मिश्रा


प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बड़े-बड़े कारनामे होते हैं।कारनामों की वजह से जिला हमेशा सुर्खियों में रहता है।अब जल निगम का कारनामा सामने आया है।जल निगम ने जनवरी से 626 गांवों में पाइप लाइन से पेयजल की आपूर्ति शुरू करने का दावा किया था।जल निगम ने बीते साल नवंबर में यह दावा किया था,मगर अभी तक सिर्फ 90 गांवों तक ही पानी पहुंचा है।जनवरी माह का 16 दिन बीत चुका हैं, मगर काम कछुआ की चाल की तरह चल रहा है।कछुए की चाल चल रहा काम दावों की धज्जियां उड़ा रहा है।अब ऐसे में पानी के लिए परेशान ग्रामीणों की उम्मीद टूट रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बड़के जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना का काम चल रहा है।मार्च 2022 से शुरू काम मार्च 2024 में पूरा होना है।गांवों में ओवरहेड टैंक भी बन रहा हैं,मगर काम कछुए की चाल की तरह से हो रहा है,जो समय पर पूरा होता नहीं नजर आ रहा है।जल निगम ने जनवरी से सभी गांवों में नलकूपों से सीधे पेयजल की आपूर्ति शुरू करने की तैयारी की थी।जल निगम के अधिकारियों ने कछुए की चाल की तरह हो रहे काम का ठीकरा कार्यदायी संस्थाओं पर फोड़ दिया है। अधिकारियों का कहना है कि काम में ढिलाई से ऐसा नहीं हो पा रहा है।जनवरी के 16 दिन बीत चुके हैं,मगर 25 फीसदी ही गांवों में भी पानी नहीं पहुंचा है।जनवरी के लास्ट महीने तक अफसर कैसे अन्य गांवों तक पाइप से पानी पहुंचाकर लोगों की प्यास बुझा पाएंगे, यह बड़ा सवाल है।

योजना में मिला लक्ष्य

नलकूप - 357
ओवरहेड टैंक - 309
पाइप लाइन - 4140 किमी
कनेक्शन - 244211
गांव - 626

योजना की प्रगति

नलकूप स्थापित - 350
नलकूप शुरू - 41
बिछी पाइप लाइन - 3600 किमी
दिए कनेक्शन - 180000
बने ओवर हेड टैंक - 15
गांवों में पेयजल आपूर्ति- 90

मेड़रहा गांव के राज कुमार शुक्ला कहते है कि गांव में दो महीने पहले पाइप लाइन बिछाई गई है। नलकूप अब तक नहीं स्थापित किया जा सका है। लगता है कि इस साल भी पाइप लाइन से पानी नहीं मिलेगा।

कपूरीपुर गांव के रंजीत कुमार शुक्ला कहते है कि पानी की काफी दिक्कत है। लगा था कि पेयजल परियोजना का काम पूरा हो जाता तो सहूलियत होती, लेकिन अभी सिर्फ पाइप लाइन बिछाई गई है।

पिपरहटा गांव के राकेश यादव कहते है कि गांव में कुछ जगह पाइप लाइन बिछाई गई है तो कई गलियों में सिर्फ गड्ढे खोदे गए हैं। पंप हाउस बना है, लेकिन पानी की टंकी अधूरी है। ऐसे में पाइप से पानी मिलना मुश्किल लग रहा है।

किशुनपुर अंबारी गांव के खुर्शीद आलम कहते है कि चार महीने पहले पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन दिए गए, लेकिन पंप हाउस का काम पूरा नहीं हुआ। पूरा गांव पानी की किल्लत से जूझ रहा है। ग्रामीण परेशान हैं।

More news