प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है पीएम श्री विद्यालय:विनोद सोनकर
प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है पीएम श्री विद्यालय:विनोद सोनकर


26 Dec 2023 |  109



ब्यूरो देवीशरण मिश्रा


कुंडा, प्रतापगढ़।प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई पहल की है। पीएम श्री विद्यालय के रूप में कुण्डा ब्लॉक का पहला विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय ताजपुर का चयन हुआ है। इसके लिए यहां के शिक्षक, बच्चों को धन्यवाद। पीएम श्री में विद्यालय का चयन होने से यह निश्चित हो गया कि यह कुण्डा ब्लाॅक का सबसे अच्छा विद्यालय है।उक्त बातें पीएम श्री विद्यालय ताजपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने कही।

सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार ने अनेकों योजनाएं चला रखी है।आज सरकार की योजनाएं आम जन मानस तक पहुंच रही है। विनोद सोनकर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी गाड़ी गांवों में पहुंच रही है,गाड़ी के साथ विभागीय अधिकारी आपके गांव में पहुंच रहे है।अभी तक जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नही मिल पाया है। ऐसे लोगों के लिए सरकार गांव आयी है। अब कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नही रहेगा। देश में सिर्फ मोदी की ही गारंटी चल रही है,जो सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने की गारंटी दे रही है।

बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय ताजपुर के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ा ही सुंदर रहा।सांसद विनोद सोनकर ने खड़े होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्र ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुऊ सांसद विनोद सोनकर का स्वागत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने सांसद विनोद सोनकर का स्वागत करते हुए बताया कि कुंडा ब्लाॅक का पहला विद्यालय है जो पीएम श्री विद्यालय में चयनित हुआ। इसके पूर्व कुंबा ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय रैय्यापुर व बाबागंज ब्लाॅक के पंचायत भवन रायपुर भरखी में मोदी की गारंटी गाड़ी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्र,, भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र,सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, हीरागंज चेयरमैन प्रतिनिधि उदय शंकर पाण्डेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बृज किशोर त्रिपाठी, कमलेश सोनकर,गोलू शुक्ल, सुरेन्द्र गिरि, अनिल पाण्डेय, अजय शुक्ल, सूरज शुक्ल, मयंक तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कुंडा जीएम शुक्ल, खण्ड विकास अधिकारी बाबागंज अरुण कुमार, सरोज त्रिपाठी, महेश सिंह फौजी, प्रधान ज्ञान चन्द्र यादव फौजी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

More news