प्रतापगढ़ में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,एक दरोगा दो सिपाही घायल
प्रतापगढ़ में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,एक दरोगा दो सिपाही घायल

26 Oct 2023 |  279



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा


प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया में बुधवार तड़के शातिर बदमाशों और पुलिस मुठभेड़ हो गई।दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक हिस्ट्रीशीटर पुलिस को पुलिस ने धरदबोचा।दो बदमाश भागने में कामयाब रहे।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हिस्ट्रीशीटर को जेल भेज दिया है। मुठभेड़ में एक दरोगा दो सिपाही घायल हुए हैं।

बुधवार तड़के तेजतर्रार एस‌ओ उदयपुर निकेत भारद्वाज अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रहे थे। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि अठेहा हनुमान मंदिर तिराहे के पास शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।पुलिस के पहुंचने से पहले बाइक सवार तीनों बदमाश कटरिया गांव की ओर निकले। पुलिस ने उनका पीछा कर लिया।पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम पर बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा में फायरिंग की।इस दौरान दो बदमाश भाग निकले।एक बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा।तलाशी के दौरान उसके पास तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। कुछ दूर पर गिरी बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र के बाबा का गांव पट्टी कचेहरा का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर शिव सहाय सिंह उर्फ सोनू निकला। फरार होने वाले बदमाश राकी निवासी अंशुमान सिंह उर्फ अंशू और उसका एक दोस्त है।एस‌ओ की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शिव सहाय सिंह को जेल भेज दिया।

हत्या के प्रयास, गैंगस्टर व लूट समेत दर्ज हैं तीस मुकदमे

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर शिवसहाय सिंह पर चार जिलों में तीस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।हिस्ट्रीशीटर शिव सहाय सिंह उर्फ सोनू पर जिले के साथ अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, गुंडाएक्ट, लूट, हत्या के प्रयास समेत लगभग तीस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। शिवसहाय पर उदयपुर इलाके में सोलह साल पहले मारपीट का पहला केस दर्ज हुआ था। इसके बाद उदयपुर में शिवसहाय पर लूट समेत छह मुकदमे दर्ज हुए।शिवसहाय ने आसपास के ज़िलों में लूट और हत्या के प्रयास समेत तीस से अधिक वारदात को अंजाम दिया। अन्य जिले की पुलिस को भी कई मामलों में शिवसहाय की तलाश थी।मुठभेड़ में एसआई दिनेश कुमार, कांस्टेबल राहुल प्रताप और कृष्ण कुमार घायल हुए हैं।भागे हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

More news