प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद के खिलाफ इलाके में चस्पा किए गए पोस्टर, लोकसभा चुनाव में अंजाम भुगतने की चेतावनी
प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद के खिलाफ इलाके में चस्पा किए गए पोस्टर, लोकसभा चुनाव में अंजाम भुगतने की चेतावनी

12 Mar 2024 |  219



ब्यूरो देवीशरण मिश्रा


प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगमलाल गुप्ता के खिलाफ इलाके में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं।सांसद पर भू माफिया को संरक्षण देने और अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया गया है और आगामी लोकसभा चुनाव में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।इस पोस्टर को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

गौरतलब है कि भाजपा की जारी हुई पहली लिस्ट में प्रतापगढ़ से सांसद संगमलाल गुप्ता को टिकट दिया गया है। संगमलाल गुप्ता ने 2019 में भाजपा से लोकसभा चुनाव जीत दर्ज की थी।अब दूसरी बार टिकट मिलने के बाद क्षेत्र में जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है।संगमलाल के विरोध में अमरगढ़, गौरमाफी,ढकवा,रामगंज,आसपुर देवसरा समेत कई बाजारों में पोस्टर चस्पा किए गए हैं।आरोप है की एक भू माफिया ने सांसद संगमलाल गुप्ता के सहयोग से कृषि बीज गोदाम की भूमि और भवन पर कब्जा किया है और अवैध रूप से निर्माण करा लिया है।

पोस्टर में बीज गोदाम के कर्मचारियों और क्षेत्रीय किसानों से गाली-गलौज करने का भी आरोप है। लोकसभा चुनाव में दांत खट्टा कर देने वाले भयंकर विरोध का दावा किया गया है। राजकीय कृषि बीज गोदाम बचाओ संघर्ष समिति के नाम से रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा यह पोस्टर लगाया गया है।

More news