सांसद विनोद भाई ने कुंडा-बाबागंज क्षेत्र का विकास किया:स्मृति ईरानी
सांसद विनोद भाई ने कुंडा-बाबागंज क्षेत्र का विकास किया:स्मृति ईरानी

05 Jan 2024 |  156



सांसद विनोद भाई ने कुंडा-बाबागंज क्षेत्र का विकास किया:स्मृति ईरानी

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लाइव संबोधन किया,उमड़ा भारी जन समूह

करेंटी में गंगा पुल,रेलवे ओवर ब्रिज,अंडर पास सहित क्षेत्र का हुआ ऐतिहासिक विकास

ब्यूरो देवीशरण मिश्रा


कुंडा,प्रतापगढ़।केन्द्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को मां नायर देवी धाम में उमड़ी विशाल जन सभा को बतौर मुख्य अतिथि लाइव संबोधित किया।खराब मौसम की वजह से दिल्ली से विमान न उड़ने के कारण कार्यक्रम में न आ पाने के कारण मैं माफी मांगती हूं। मेरा प्रयास होगा कि जल्द ही मैं कुंडा- बाबागंज के कार्यक्रम में आऊंगी।एक समय था जब उत्तर प्रदेश गुंडा राज के लिये पहचाना जाता था। आज तेजी से उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। महिला बाल विकास मंत्री होने के नाते मैं प्रफुल्लित मन से बताना चाहती हूं कि हमारे देश ने वह वक्त जरूर देखा था। जब बेटी के जन्म को अभिशाप माना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बेटी न सिर्फ बचाना है बल्कि उसे पढ़ा कर आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में इन दस वर्षों जो महिलाएं पीएचडी करती है। उनकी संख्या में 99 % की वृद्धि हुई है,लेकिन जब बात बेटी के जन्म की होती है तब कहीं न कहीं मां के संरक्षण की बात करना जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अंतर्गत जब एक महिला गर्भ धारण करती है।तब से लेकर बच्चे के जन्म तक प्रधानमंत्री जी ने ये चिंता की उस महिला का टीका समय से हो। उस महिला को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसीलिए महिला के बैंक खाते में भारत सरकार की तिजोरी से 6000 रुपये डालती है। ऐसे ही अनेको योजनाओं से माता मृत्यु दर कम हुई है।आज बेटियां आगे निकल रही है।

आज औसान माता की पूजा में बड़ी संख्या में आई बहनों से कहना चाहूंगी कि मेरे भाई विनोद सोनकर जी पिछले दस वर्षों में क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास कार्य किया। बात चाहे करेंटी गंगा पुल की हो या कुंडा क्षेत्र में 5 किलोमीटर के रेडियस में 3 रेलवे ओवर ब्रिज की हो। रेलवे लाइन पर अंडर पास, क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की हो। ऐसे ही विकास कार्यों से अब कुंडा और बाबागंज भी विकास की अग्रसर है।कार्यक्रम की आयोजिका संगीता सोनकर को विशेष धन्यवाद जिन्होंने इतना विशाल आयोजन किया। कार्यक्रम में आई सभी बहनों को धन्यवाद।

विशिष्ट अतिथि कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने मंच पर पहुंचते ही मां नायर धाम की जय हो के साथ अपना संबोधन प्रारम्भ किया।सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि 2019 में मेरी पत्नी संगीता सोनकर मां नायर देवी धाम दर्शन करने आई थी। उस समय एक मान्यता मांगी थी कि मेरे पति चुनाव जीतेंगे तो यहां पर एक दिन का ब्रत रखकर विशाल दुर्दरैया कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आज उसी मान्यता को पूरी करने के लिए आप सब यहां आए है। आज यहां पर केन्द्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी को आना था। खराब मौसम के कारण वह नही आ सकी। 2024 चुनाव के पहले इसी मैदान पर बहन स्मृति ईरानी आयेगी।

विनोद सोनकर ने कहा कि हम भाजपा वाले है।हमारी कथनी करनी में कोई अंतर नही रहता।हमने कहा था कि हम लोग राम मन्दिर बनाएंगे आज राम मन्दिर बन कर तैयार हो रहा है। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने घर में प्रवेश करेंगे। मां भारती के आन बान शान से कोई गुस्ताखी करेगा तो उसे ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा। हमारे देश के सैनिकों ने करारा जवाब दिया।

विनोद सोनकर ने कहा कि कुंडा-बाबागंज में ऐतिहासिक विकास कार्य हुआ। 2014 से लेकर 2024 में बहुत विकास किया गया। करेंटी गंगा में पुल 250 करोड़ की लागत से बनवाया गया। 30 करोड़ की लागत से करेंटी में बाईपास और कुंडा तक सड़क को चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया। कुंडा के 5 किलोमीटर के रेडियस में तीन-तीन ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया,मवई रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज का कार्य प्रारंभ हो गया,कुण्डा में रोडबेज का बस स्टेशन बन गया, आज क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

विनोद सोनकर ने कहा कि आज बेटी के पैदा होने से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी सरकार ने ले रखी है।सरकार की ऐसी योजनाएं है,जिससे कोई घर अछूता नही रहेगा। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी गाड़ी गांव में पहुंच रही है,जो योजनाओं की गारंटी दे रही है।मोदी गारंटी का फार्म भराया जा रहा है। अब योजनाओं से सब को लाभन्वित करना है। आज यहां पर बड़ी संख्या में कुंडा-बाबागंज के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आए हैं। बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों ने सुबह से ही मुझे फोन करके बताया कि कुछ मजबूरी के कारण हम कार्यक्रम में नही आ पा रहे है। हम सभी आपके साथ कुंडा- बाबागंज के विकास के साथ है। आप ही क्षेत्र का विकास कर सकते है। आपके आने के बाद कुंडा की तस्वीर बदल रही है।आज हीरागंज में इतनी बड़ी जन सभा आयोजित हुई।कार्यक्रम की आयोजक संगीता सोनकर, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी,मनोज तिवारी,उदय शंकर पाण्डेय,हीरागंज बाजार नगर पंचायत की अध्यक्षा सुरेखा सरोज एवं आए हुए सभी जनता जनार्दन को बहुत बहुत धन्यवाद।

अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आज यहां कार्यक्रम में आने के बाद अपार भीड़ देखकर यह निश्चित हो गया कि अब कुंडा बाबागंज की तस्वीर बदल रही है। सरकार ने सबसे ज्यादा कार्य महिलाओं के लिये ही किया है। आप सभी अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर का आगामी 22 जनवरी के बाद जरूर दर्शन करें।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिव प्रकाश मिश्र सेनानी,निवर्तमान जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्र, भाजपा नेता मनोज तिवारी,सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,भाजपा नेता अखिलेश द्विवेदी, उदय शंकर पाण्डेय,ठाकुर प्रकाश सिंह, योगेन्द्र नाथ मिश्र,कमलेश सोनकर, राजन मिश्र, आशुतोष मणि द्विवेदी, अमर जीत सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

More news