• Thursday August 28 2025 01:35:11
फुलफॉर्म में यूपी,बलिया से लेकर प्रतापगढ़ तक पुलिस मुठभेड़,कई इनामी गिरफ्तार
फुलफॉर्म में यूपी,बलिया से लेकर प्रतापगढ़ तक पुलिस मुठभेड़,कई इनामी गिरफ्तार

14 Jun 2025 |   165



 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय जबरदस्त फुलफॉर्म में है।विभिन्न जिलों में पुलिस और अपराधियों के बीच हाल ही में हुई मुठभेड़ों में कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।इन मुठभेड़ों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।बलिया से पच्चीस हजार का इनामी बदमाश दीपक पासवान,प्रतापगढ़ से आमिर खान,बागपत से सोनू ओर सुमित को और गोरखपुर से दुष्कर्म का आरोपी शफीक खान को गिरफ्तार किया है।

बलिया में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

बलिया जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी दीपक पासवान को गिरफ्तार किया है।भीमपुरा थाना क्षेत्र के सबदलपुर चट्टी के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दीपक के बाएं पैर में गोली लगी। उसका साथी सतीश सैनी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने दीपक के पास से चोरी की बाइक और शराब की बोतलें बरामद की हैं।

प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का अपराधी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी पंचलाल वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पंचलाल पर 46 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा,कारतूस और बाइक बरामद की।पंचलाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।

बागपत में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी अंकित गिरफ्तार किया गया।अंकित के पास से एक अवैध तमंचा,कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई। अंकित पुलिस पर फायरिंग कर रहा था,जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

गोरखपुर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी शफीक खान को गिरफ्तार किया।शफीक पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था,लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।शफीक के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद की गयी।

फर्रुखाबाद में पुलिस बदमाशो की हुई मुठभेड़

फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हाल ही में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि चार अन्य फरार हो गए।पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया।फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

More news