• Thursday August 28 2025 01:05:26
यूपी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,बरेली में 3 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,एक को लगी गोली,दरोगा भी घायल 
यूपी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,बरेली में 3 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,एक को लगी गोली,दरोगा भी घायल 

17 Jun 2025 |   173



 

बरेली। उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। बरेली में सुभाषनगर पुलिस ने महिला के कुंडल छीनने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मुठभेड़ के दौरान दरोगा राहुल शर्मा भी हाथ में गोली की रगड़ लगने से घायल हो गए है।

नौ जून को जागृतिनगर करगैना के महेंद्र पाल की पत्नी किसी काम से जा रही थीं।इसी दौरान मोटर साइकिल सवार तीन बदमाश उनका कुंडल छीनकर फरार हो गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस लूट को बारादरी के जगतपुर गौटिया के आयन और चनेहटा के बदमाश अबरेज और इमरान ने अंजाम दिया है। पुलिस उनकी तलाश में लगी थी।

इसी बीच सोमवार रात इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव को तीनों बदमाशों की बदायूं रोड पर महेशपुरा क्रॉसिंग के पास मौजूदगी की सूचना मिली।सूचना पर इंस्पेक्टर फौरन पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की तो तीनों बदमाश फायरिंग करके भागने लगे।इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। बदमाश की पहचान अयान के रूप में हुई।अयान के साथी इमरान और अबरेज को पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया।इनके पास से दो तमंचा-कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और कुंडल बेचकर जुटाए आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं।

More news