लखनऊ।उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम सा गया है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मौसम विभाग की माने तो 22 जुलाई से 28 जुलाई तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं।हालांकि कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारे भी पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है,जबकि पूर्वी यूपी में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक भारी बारिश,मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी में 22 जुलाई से ही बारिश होने की संभावना हैं।वहीं मौसम विभाग की चेतवानी की बात करें तो पश्चिमी यूपी में 22 जुलाई से 24 जुलाई तक कोई चेतावनी नहीं है। उसके बाद 25 से 28 तक कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। अगर पूर्वी यूपी की बात करें तो 24 जुलाई से 28 जुलाई तक पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश के आसार हैं।
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 37.2 डिग्री तापमान प्रयागराज का रहा।वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर 37.2 डिग्री, तीसरे पर बलिया 37 डिग्री, चौथे पर वाराणसी 36.5 डिग्री और पांचवें नंबर पर कानपुर नगर 36.3 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान नजीबाबाद का रहा,जो 23.5 डिग्री दर्ज किया गया, दूसरे नंबर इटावा 25 डिग्री, तीसरे पर हरदोई 26 डिग्री, चौथे पर बाराबंकी 26 डिग्री और पांचवें पर कानपुर नगर 26 डिग्री रहा।
मेरठ जिले में बारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार को सुबह के समय रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना बना रहा,जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिली,लेकिन दोपहर के समय मौसम साफ होने के बाद गर्मी ने हाल-बेहाल कर दिया। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।