बिहार से आते थे स्पेशल हथियार, वाराणसी में किराए के मकान में चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री,यूपी एसटीएफ ने किया भंडाफोड़ 
बिहार से आते थे स्पेशल हथियार, वाराणसी में किराए के मकान में चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री,यूपी एसटीएफ ने किया भंडाफोड़ 

23 Jul 2025 |   43



 

वाराणसी।उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रही अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ की टीम भी तेजी के साथ लगी हुई है। इसी बीच यूपी एसटीएफ की टीम ने वाराणसी में चल रही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

यूपी एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि वाराणसी जिले में अवैध असलहों का निर्माण कर उन्हें प्रदेश भर में तस्करी के जरिए बेचा जा रहा है।इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई।टीम को खुफिया तंत्र के जरिए सूचनाएं एकत्र करने का निर्देश दिया गया,जिसके तहत लगातार निगरानी और गुप्त प्रयास जारी थे। पुख्ता सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम को जानकारी मिली कि गैंग का एक सक्रिय सदस्य मिठाई लाल चौधरी कैंट रेलवे स्टेशन के पास किसी से मिलने आने वाला है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने मौके पर पहुंचकर मिठाई लाल को दबोच लिया। उसके पास से दो पिस्टल बरामद हुईं। 

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में मिठाई लाल ने बताया कि वह आशापुर इलाके में किराए पर मकान लेकर अवैध रूप से हथियार बनाता था।वह खुद असलहे बनाकर उन्हें 25–30 हजार रुपये में बेचता था,जबकि बिहार के मुंगेर से खरीदे गए असलहों को 50 से 60 हजार में बेचता था। बता दें कि ट्रायल के दौरान फेल कारतूस भी मिठाई लाल के घर से मिले।

यूपी एसटीएफ की टीम की ओर से हुई छापेमारी के दौरान 9 एमएम और 32 बोर की पिस्टल,अर्धनिर्मित रिवॉल्वर, 315 बोर, 38 बोर, 7.62 एमएम, 12 बोर सहित कुल 20 से अधिक जिंदा कारतूस, 12 खोखे, ड्रिल मशीन, कटर मशीन, 50 ग्राइंडर ब्लेड, पेचकस, हथौड़ी, आरी बरामद हुई है। इसके साथ ही स्टील रॉड, डाई, स्प्रिंग, मापन यंत्र, लोहे की प्लेटें, मैगजीन, ड्रिल बिट, लकड़ी व लोहे की डाई, बाक मशीन आदि सामग्री बरामद हुई है।

एसटीएफ अब गैंग के अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन का पता लगाने में जुट गई है।आशंका जताई जा रही है कि यह नेटवर्क कई जिलों में फैला हो सकता है और इसमें अन्य लोग भी संलिप्त हो सकते हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

More news