यूपी में मानसून की हुई वापसी,प्रयागराज-वाराणसी सहित कल 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,चेतावनी जारी
यूपी में मानसून की हुई वापसी,प्रयागराज-वाराणसी सहित कल 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,चेतावनी जारी

24 Jul 2025 |   52



 

लखनऊ।एक हफ्ते तक भीषण गर्मी और उमस झेलने वाले प्रदेशवासियों के लिए राहत वाली खबर है।यूपी के दक्षिणी- पूर्वी हिस्से में आज गुरुवार से अच्छी बारिश के संकेत हैं। बंगाल की खाड़ी में गुरुवार शाम को विकसित हुए कम दबाव क्षेत्र के असर से यूपी में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी।शुक्रवार को 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

माैसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रयागराज,सोनभद्र, वाराणसी समेत 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।साथ ही 39 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।बारिश से पारा गिरने और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।शनिवार को बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़त का पूर्वानुमान हैं।

आईएमडी का कहना है कि बारिश का यह दाैर अगले तीन- चार दिनों तक जारी रहेगा और धीरे-धीरे पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ेगा।इस बीच बुंदेलखंड,तराई और मध्यांचल के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए कम दबाव के असर से शुक्रवार से प्रदेश के दक्षिणी- पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश के आसार हैं।

यहां है भारी बारिश की चेतावनी

बांदा,चित्रकूट,प्रयागराज,सोनभद्र,मीरजापुर,चंदौली, वाराणसी,भदोही,जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया, सुलतानपुर,अंबेडकर नगर,हमीरपुर,महोबा,झांसी,ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है।

यहां है गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना

बांदा,चित्रकूट,कौशांबी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़, सोनभद्र,मीरजापुर,चंदौली,वाराणसी,भदोही,जौनपुर, गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया,देवरिया,गोरखपुर,संत कबीर नगर,बस्ती,कुशीनगर,महाराजगंज,सिद्धार्थ नगर,गोंडा, कानपुर देहात,कानपुर नगर,उन्नाव,लखनऊ,बाराबंकी, रायबरेली,अमेठी,सुलतानपुर,अयोध्या,अंबेडकर नगर, जालौन,हमीरपुर,महोबा,झांसी,ललितपुर और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।

More news