यूपी में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार,शनिवार को इन जिलों में होगी भीषण बरसात,40 से अधिक जिलों में गरज-चमक और वज्रपात का मंडरा रहा खतरा
यूपी में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार,शनिवार को इन जिलों में होगी भीषण बरसात,40 से अधिक जिलों में गरज-चमक और वज्रपात का मंडरा रहा खतरा

25 Jul 2025 |   22



 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है।भारतीय मौसम विभाग ने 26 जुलाई के लिए एक नया और विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है,इसके तहत यूपी के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।खासकर दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है।पश्चिमी,मध्य और पूर्वी यूपी के 40 से भी ज्यादा जिलों में गरज-चमक और वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है।लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की आशंका,व्यापक वज्रपात का अलर्ट

आईएमडी ने शनिवार के लिए उत्तर प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है,जिसमें मानसून की बढ़ी हुई गतिविधि का संकेत दिया गया है।

इन जिलों में है भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी के अनुसार शनिवार को बांदा,चित्रकूट,हमीरपुर,महोबा,झांसी,ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों में है मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना

यूपी के बड़े हिस्से में गरज के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) की भी आशंका जताई गई है।इसमें में बांदा,चित्रकूट,
कौशाम्बी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़,सोनभद्र,मिर्जापुर, संत रविदास नगर,भदोही)श,महाराजगंज,सिद्धार्थ नगर,गोंडा, बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,लखीमपुर खीरी,सीतापुर, हरदोई,फर्रुखाबाद,कन्नौज,कानपुर देहात,कानपुर नगर, उन्नाव,लखनऊ,बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी,अलीगढ़,मथुरा, हाथरस,कासगंज,एटा,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,इटावा, औरैया,शाहजहांपुर,बदायूं,जालौन,हमीरपुर,महोबा,झांसी, ललितपुर जैसे जिले शामिल हैं।मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बिजली कड़कने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

More news