यूपी एसटीएफ से गोल्डी बरार गैंग को मिला झटका,अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर नाबालिगों ने भी की थी फायरिंग, लोकेशन ट्रैक
यूपी एसटीएफ से गोल्डी बरार गैंग को मिला झटका,अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर नाबालिगों ने भी की थी फायरिंग, लोकेशन ट्रैक

19 Sep 2025 |   43



 

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर रविंद्र और अरुण को ई-मेल पर घर का पता भेजा गया था।इसके बाद दोनों ने दो नाबालिगों को साथ में लेकर घर पर अंधाधुंध फायरिंग की थी।रविंद्र और अरुण को गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर करने वाली यूपी एसटीएफ की टीम घटना में शामिल दोनों नाबालिगों की तलाश में जुटी है।जांच में पता चला है कि रविंद्र और अरुण हरियाणा में दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में भी थे।

गोल्डी बरार गैंग ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने के लिए दी थी जिगाना और ग्लाॅक पिस्टल 

गोल्डी बरार गैंग ने शूटर रविन्द्र और अरुण को दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने के लिए जिगाना और ग्लॉक पिस्टल दी थी।घटना के बाद गैंग असलहों को तुरंत वापस ले लेता है, लेकिन रविंद्र और अरुण को दूसरी घटना अंजाम देने का जिम्मा देने से उनसे असलहे वापस नहीं लिए गए थे।दोनों शूटरों को असलहे दिल्ली के रोहिणी के एक सूनसान घर से मिले थे,जहां पर कोई मौजूद नहीं था। 

पहली बार दोनों नाबालिग गए थे घटना को अंजाम देने

दोनों की गोल्डी बरार से संपर्क होने का कोई ठोस सुराग भी फिलहाल एसटीएफ के हाथ नहीं लगा है।आशंका जताई जा रही है गोल्डी बरार के इशारे पर रोहित गोदाना ने दोनों शूटरों को यह काम सौंपा था।रविंद्र और अरुण बरेली में दो नाबालिगों को साथ लेकर थे।अधिकारियों के मुताबिक दोनों नाबालिग पहली बार घटना अंजाम देने गए थे।उन्होंने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।दोनों की लोकेशन हरियाणा में मिली है,हालांकि दोनों बार-बार ठिकाना बदल रहे हैं।

पहली बार मारे गए शूटर

उत्तर प्रदेश में पैर पसारने की कोशिश में जुटे गोल्डी बरार गैंग को यूपी एसटीएफ ने बड़ा तगड़ा झटका दिया है।दोनों शूटरों को मुठभेड़ में ढेर कर एसटीएफ ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कड़ी चुनौती दी है।इससे पहले इस गिरोह का नाम प्रदेश के एक माफिया से जुड़ चुका है,हालांकि उसके इशारे पर गोल्डी बरार ने यूपी में किसी वारदात को अंजाम नहीं दिया था।

More news