दिशा पाटनी के घर पर पहले दिन फायरिंग करने वाले दो शूटरों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो मुठभेड़ में हो चुके हैं ढेर
दिशा पाटनी के घर पर पहले दिन फायरिंग करने वाले दो शूटरों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो मुठभेड़ में हो चुके हैं ढेर

19 Sep 2025 |   27



 

बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर पहले दिन फायरिंग करने वाले दो शूटरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने पकड़ लिया है।दोनों ने दिशा पाटनी के घर से थोड़ा आगे 11 सितंबर की रात अंतिम पहर में फायरिंग की थी।बता दें कि 11 सितंबर को गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े इन नए शूटरों ने दिशा पटानी के घर के बाहर एक राउंड फायर किया था और फरार हो गए थे।

दिशा पाटनी के घर पहले दिन 11 सितंबर की सुबह फायरिंग करने वाले नाबालिग दोनों शूटरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।दोनों के पास से हथियार बरामदगी दिखाते हुए आर्म्स एक्ट की धारा लगाई हैं। दोनों पर ही बरेली के एडीजी जोन रमित शर्मा ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। 

पकड़े गए दोनों शूटर बागपत जिले के रहने वाले हैं।दोनों ने दिशा पाटनी के घर से थोड़ा आगे 11 सितंबर की रात अंतिम पहर में फायरिंग की थी।इनकी फायरिंग के बारे में पाटनी परिवार को भी पता नहीं चला। सुबह जरूर पड़ोसी ने एक कारतूस का खोखा दिया, तब लोगों में रात के समय एक धमाका सुनने की चर्चा हुई। 

इसके बाद ही गोल्डी और रोहित गैंग ने मुख्य शूटर रविंद्र और अरुण को अगले दिन फायरिंग का आदेश दिया। इन्होंने फायरिंग कर गैंग की दहशत फैलाने का काम किया। फायरिंग के बाद से ही बरेली पुलिस ने इनपुट जुटाकर यूपी एसटीएफ को सौंपा और फिर संयुक्त टीम ने गाजियाबाद में रविंद्र और अरुण को ढेर कर दिया।

अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने नकुल और विजय को गिरफ्तार करने का दावा किया है।मारे गए शूटरों की तरह इन पर भी एक-एक लाख रुपये का इनाम था,जो अब दिल्ली पुलिस के खाते में जाना तय है।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बरेली पुलिस ने दिल्ली से संपर्क किया है। दोनों का बी वारंट लेने का प्रयास किया जाएगा। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

More news