दिल्ली में बारिश,ठंड और आंधी के साथ होगी फरवरी माह की शुरुआत,जानें अगले चार दिन के लिए आईएमडी का क्या आया अलर्ट
दिल्ली में बारिश,ठंड और आंधी के साथ होगी फरवरी माह की शुरुआत,जानें अगले चार दिन के लिए आईएमडी का क्या आया अलर्ट

30 Jan 2026 |   33



 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब ठंड और बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है।दिल्ली में फरवरी महीने की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि फरवरी की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हो सकती है।आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 31 जनवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली में हल्की बारिश,गरज-चमक के साथ आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं,इससे मौसम सुहाना तो होगा,लेकिन ठंडा रहेगा।

आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिनों (31 जनवरी से 3 फरवरी तक) दिल्ली में 31 जनवरी (शनिवार) को सुबह कई जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाएगा,जबकि दोपहर और शाम तक आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर शुरू होगा और फिर  रात में बहुत हल्की बारिश हो सकती है,इस दौरान 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

आइए जानते हैं अगले 4 दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

शनिवार 31 जनवरी सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा जबकि शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।

रविवार एक फरवरी को पूरा दिन आमतौर पर बादलों वाला रहेगा।सुबह से दोपहर तक और फिर शाम को हल्की से बहुत हल्की बारिश के एक-दो दौर आ सकते हैं।गरज-चमक, बिजली और 30-40 किलोमीटर की तेज हवाएं चलेंगी। तापमान न्यूनतम 11-13 डिग्री और अधिकतम 17-19 डिग्री रहेगा।

सोमवार दो फरवरी को आसमान बादलों से ढका रहेगा।दिन में हल्की से बहुत हल्की बारिश के एक-दो स्पेल हो सकते हैं। गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी,तापमान न्यूनतम 11-13 डिग्री और अधिकतम 17-19 डिग्री के बीच रहेगा।

मंगलवार तीन फरवरी को आसमान बादलों वाला रहेगा।सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है।बारिश की संभावना कम है,लेकिन ठंड बनी रहेगी।तापमान न्यूनतम 11-13 डिग्री और अधिकतम 17-19 डिग्री रहेगा।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के मौसम में यह सब बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है,जो 30 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इससे हिमालयी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी।दिल्ली में बारिश हल्की रहेगी,लेकिन गरज और तेज हवाओं से सावधान रहना होगा।

आईएमडी की ओर से पहले ही जानकारी दी जा चुकी है कि जनवरी में दिल्ली में असामान्य रूप से ज्यादा बारिश हुई है। अब फरवरी की शुरुआत भी गीली और ठंडी होगी।न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है,जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है।

More news