
ब्यूरो प्रेम शंकर मिश्र
वाराणसी।सोमवार को एसटीएफ की वाराणसी इकाई को बड़ी सफलता मिली है।एसटीएफ की लखटकिया शातिर बदमाश दीपक वर्मा से चौबेपुर थानाक्षेत्र के बरियासनपुर गांव के पास रिंग रोड पर मुठभेड़ हुई।एसटीएफ ने दीपक वर्मा को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ दोपहर 1 बजे के आसपास हुई इस मुठभेड़ में एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश सिंह भी शामिल रहे। आपको बता दें कि लखटकिया शातिर बदमाश दीपक वर्मा लक्सा थाना क्षेत्र का रहने वाला था।कैंट थाने में गैंगस्टर में निरुद्ध था।दीपक वर्मा के खिलाफ कई थानों में गंभीर अपराध के मुकदमें दर्ज हैं।पुलिस ने इसे जेल में निरुद्ध किया था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से गंभीर अपराध कर फरार चल रहा था।
|