बरेली। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद उनके माफियाराज पर बड़ी चोट लगी है।अतीक के गुर्गे भी पुलिस के निशाने पर हैं,जिनपर लगातार कार्रवाई हो रही है।जेल में अवैध मुलाकातों के मामले में विवेचना के दौरान चर्चित हुए आरोपी अतिन जफर को बिथरी पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।आज शनिवार को बरेली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अतिन का पिता था अतीक का करीबी
अतिन का पिता जफर उल्ला माफिया अतीक अहमद का करीबी था।बिल्डर मोहित जायसवाल को अगवा करने के बाद देवरिया जेल ले जाकर अतीक द्वारा उसकी कंपनी को हड़पने के मामले में आरोपी है।वहीं खुल्दाबाद का रहने वाला अतिन वही शख्स है, जिसने उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद का एटीएम लखनऊ में इस्तेमाल किया था, जिससे पुलिस गुमराह हो जाए।
शुक्रवार की देर रात हुई अतिन की गिरफ्तारी
बरेली की केंद्रीय कारागार में बंद रहने के दौरान माफिया अशरफ से अवैध मुलाकात कराने के आरोपी अतिन जफर को पुलिस ने प्रयागराज से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया है। अतिन के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। बरेली पुलिस वारंट लेकर प्रयागराज पहुंची थी।प्रयागराज पुलिस की मदद से अतिन को बरेली लाया जा रहा है।
अतीक और अशरफ की मेडिकल के लिए ले जाते समय हुई थी हत्या
माफिया अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को प्रयागराज में कर दी गई थी।कॉल्विन हॉस्पिटल के पास पुलिस कस्टडी में शूटरों की फायरिंग से हड़कंप मच गया था।अतीक और अशरफ प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी में थे।अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया था।हत्याकांड के बाद मौके से तीनों शूटर पकड़ लिए गए थे।लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के पास से जिगाना और गिरसान विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई थी।इसके अलावा एक देसी पिस्टल भी जब्त हुआ था।
|