यूपी विधानसभा उपचुनाव:अखिलेश-राहुल सीट के पचड़े में फंसे,मुजफ्फरनगर में बन गया 10 बटा 10 का प्‍लान
यूपी विधानसभा उपचुनाव:अखिलेश-राहुल सीट के पचड़े में फंसे,मुजफ्फरनगर में बन गया 10 बटा 10 का प्‍लान

13 Aug 2024 |  57




लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है।हालांकि इंडिया गठबंधन में सीट का पेंच फंस गया है।इंडिया गठबंधन में अभी सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है।एक तरफ जहां कांग्रेस अधिक सीटों की मांग पर अड़ी है तो वहीं सपा अपने वर्चस्व वाली सीटों पर किसी तरह का बंटवारा नहीं करना चाहती है,लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चाल चल दी है।भाजपा इन सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए लगातार योजना बना रही है।इसी का हिस्सा मुजफ्फरनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दौरा रहा।

मुजफ्फरनगर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू हो गई है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेताओं से भी मुलाकात की है। मीरापुर सीट आरएलडी के खाते में है।ऐसे में इस सीट पर जाट नेताओं से मुलाकात कर पश्चिमी यूपी में भाजपा अपना गठबंधन और मजबूत कर रही है।

जाट लैंड के लिए प्लानिंग

भूपेंद्र चौधरी के साथ योगी सरकार के मंत्री और आरएलडी के विधायक अनिल कुमार भी सोमवार को बैठक में मौजूद रहे। मीरापुर विधानसभा सीट पहले से ही आरएलडी के खाते में रही है।ऐसे में उसकी मजबूती साफ दिख रही है। मुजफ्फरनगर के अलावा मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है।कयास लगाया जा रहा है कि यह भी सीट रालोद के खाते में जा सकती है,क्योंकि पश्चिमी यूपी में जाटों को साधने की कोशिश है।

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट

कुंदरकी विधानसभा सीट पर काफी लंबे समय से मुस्लिम प्रत्याशी जीत रहा है।इस बात की भी उम्मीद है कि शायद एनडीए गठबंधन किसी मुस्लिम को उतार सकता है,क्योंकि रामपुर के स्वार सीट पर एनडीए के सहयोगी अपना दल (एस) ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारा था, जिन्होंने जीत हासिल की थी। स्वार विधानसभा से आजम खान के बेटे विधायक थे,लेकिन उनकी सदस्यता चली गई थी।कुंदरकी सीट वहां के सपा विधायक जिया उर रहमान के सांसद बनने से खाली हुई है।

इंडिया गठबंधन में फंस गया पेंच

बता दें कि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 10 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों की मांग कर रही है।सपा केवल 2 से 3 सीट देना चाहती है।ऐसे में अभी तक सीट का बंटवारा नहीं हो पा रहा है। वहीं भाजपा अपने फूलप्रूफ प्लान के साथ 10 विधानसभा सीटों पर उतर रही है।गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी शांति से होता हुआ नजर आ रहा है।सीएम योगी इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं और प्लानिंग कर रहे हैं।ऐसे में अगर इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर विवाद हुआ तो भाजपा के लिए जीत की राह आसान हो सकती है।

More news