युवक से हुई छिनैती,पुलिस कर रही टाल मटोल,पुलिस पर उठ रहे हैं गंभीर सवाल
युवक से हुई छिनैती,पुलिस कर रही टाल मटोल,पुलिस पर उठ रहें हैं गंभीर सवाल




07 Aug 2021 |  426



रिपोर्ट-शिव शंकर त्रिपाठी 



प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर लगातार सख्त रुख अपनाएं हुए हैं,लेकिन प्रदेश के बड़के जिले में बड़ा कारनामा होता रहता है।हत्या,बलात्कार, लूट, छिनैती, मारपीट की घटनाएं आए दिन हो रहीं हैं और प्रतापगढ़ पुलिस सिर्फ़ लकीर पिटती रहती है।जिले में सीएम के सख्त रूख का कोई असर नही है।

ऐसा ही ताजा कारनामा जेठवारा थाना क्षेत्र का है,जहां पीड़ित राजीव यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी सांभरपुर नरियावा थाना महेशगंज का निवासी है।

बीते पांच अगस्त को प्रतापगढ़ से रात में राजीव वापस लौट रहा था तभी बढ़नी मोड़ के पास पड़वासी स्कूल के सामने तीन लोग एक टीवीएस गाड़ी से आए और उसका रास्ता रोककर तमंचा तानकर खड़े हो गए पीड़ित ने जैसे ही अपनी गाड़ी रोकी बदमाशों ने उसकी बाइक जिसका UP-72-BA-8980, सैमसंग का मोबाइल,बैग और कुछ रूपए छीनकर भाग गये।

 पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस सम्बंध में थाने में तहरीर दी तो वहां पर इसको साधारण चोरी की घटना बताने के लिए पुलिस दबाव बनाने लगी और अभी तक एफआईआर दर्ज़ नही की,कार्यवाही तो दूर की बात है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में सीएम योगी द्वारा हर थाने से पुलिस की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट मंगवाई है।

अब ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि बड़के जिले प्रतापगढ़ की पुलिस अपराध को खत्म करने का काम कर रही है या अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।


More news