बदमाशों ने दस लाख की रंगदारी शिक्षिका से मांगी, रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या की थी धमकी, पुलिस जुटी लीतापोती में
बदमाशों ने दस लाख की रंगदारी शिक्षिका से मांगी,
रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या की दी धमकी,पुलिस जुटी लीतापोती में


12 Mar 2022 |  172



रिपोर्ट-प्रशांत कुमार द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बदमाश बेखौफ हो गये हैं।पुलिस का बदमाशों में कोई खौफ नहीं रह गया है।बदमाशों ने संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र की एक शिक्षिका से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी है‌।रंगदारी न देने पर बेखौफ बदमाशों ने शिक्षिका के बेटे की हत्या करने की धमकी दी है।रंदगारी मांगने वाले अपाची सवार बदमाशों की पूरी कहानी शिक्षिका के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस तीन दिनों से मामले को दबाने में पूरी शिद्दत से जुटी हुई है।ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस बदमाशों पर अपनी कृपा बरसा रही है।शनिवार को पुलिस द्वारा कार्रवाई न होते देख शिक्षिका ने मीडिया कर्मियों को पूरी घटना बताई।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुभकी गांव निवासी राधेश्याम की पत्नी देवकली हिसामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका है। बीते 10 मार्च की रात वह अपने घर में परिवार के साथ सो रही थी।रात लगभग पौने दो बजे दो नकाबपोश बदमाश बगैर नंबर की अपाची बाइक से शिक्षिका के घर के सामने पहुंचे और घर के सामने खड़ी स्कार्पियों पर तमंचे से फायर किया।फायर की आवाज सुनकर शिक्षिका के पति जग ग‌ए और घर से बाहर निकले तो देखा कि घर के सामने दरवाजे पर एक कागज चस्पा हुआ था।चस्पे कागज पर 10 लाख रूपए की मांग करते हुए लिखा गया था कि अगर तुम रूपए नही दोगें तो अगला निशाना गाड़ी नही,तुम्हारा इकलौते बेटे अमित की खोपडी होगी,जिसकी लाश भी किस्तों में मिलेगी,फैसला तेरे हाथ में है।यही नही बदमाशों ने जाति शूचक शब्दों से गाली भी दी है।

इसके बाद राधेश्याम ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो बिना नंबर की अपाची बाइक,दो नकाबपोश बदमाश और पूरी घटना कैमरे में नजर आई।शिक्षिका के पति ने 11 मार्च की सुबह संग्रामगढ़ थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।पुलिस पूरे मामले की लीतापीती कर दबाने में जुटी है।पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से पूरा परिवार डरा सहमा है।

अब सवाल ये उठता है कि क्या संग्रामगढ़ पुलिस शिक्षिका के परिवार के साथ कोई अनहोनी होने के बाद कार्रवाई करेगी।

More news