छात्रा ने दी परीक्षा,जारी कर दी यूपी बोर्ड की नकली मार्कशीट, जांच में हुआ खुलासा
छात्रा ने दी परीक्षा,जारी कर दी यूपी बोर्ड की नकली मार्कशीट,जांच में हुआ खुलासा



23 Mar 2022 |  206



रिपोर्ट-प्रशांत कुमार द्विवेदी

प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक इंटर काॅलेज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां बगैर परीक्षा दिए ही छात्रा की यूपी बोर्ड की मार्कशीट जारी कर दी गयी।इंटर कॉलेज द्वारा एक ही एसआर नंबर पर और एक ही रूल नंबर पर दो छात्राओं को अंकपत्र जारी किया गया हैं।छात्रों के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है।जांच में खुलासा हुआ तो हड़कम्प मच गया।

मामला उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी इंटरमीडिएट कॉलेज का है।जहां छात्रा शिखा मिश्रा को 2007 की इंटर मीडिएट परीक्षा में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने इंटर काॅलेज में प्रवेश कराया छात्रा ने परीक्षा फार्म भरा और परीक्षा दिया।उसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा परीक्षा खत्म होने के बाद शिखा मिश्रा के घर इंटरमीडिएट पास होने की मार्कशीट फोटो स्टेट भेज दी गई। चरित्र प्रमाण पत्र और छात्र रजिस्टरव स्थानांतरण पत्र भी शिखा मिश्रा को दिया गया है। कुछ दिनों बाद जब छात्रा ने नौकरी के लिए वही फोटो स्टेट कॉपी इंटर की मार्कशीट लगाकर आवेदन करना चाहा तब उसके अनुक्रमांक पर दूसरी छात्रा सुलोचना यादव पुत्री राम आसरे का नाम इंटरनेट पर ऑनलाइन प्रदर्शित हो रहा था।छात्रा के परिजनों को जालसाजी होने का शक हुआ और इंटर कॉलेज से लेकर बोर्ड ऑफिस तक का चक्कर काटने लगे। छात्रा के परिजनो ने संग्रामगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में विद्यालय प्रबंधक का कहना है कि वर्ष 2007 में छात्रा शिखा मिश्रा का प्रवेश कक्षा 12 में हुआ था। परीक्षा फार्म भरने छात्रा आई थी। वह परीक्षा में सम्मिलित भी हुई थी।

More news