बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धाजंलि,खुद को बताया आयरन लेडी,सत्ता की चाबी हासिल करने का दिया संदेश
बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धाजंलि,खुद को बताया आयरन लेडी,सत्ता की चाबी हासिल करने का दिया संदेश

15 Mar 2025 |  53



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी


लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ में शनिवार को कांशीराम की 91वीं जयंती मनाई गई।पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी।इस मौके पर मायावती ने कहा कि बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।हम सबने उनके सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के आंदोलन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

गरीबी,बेरोजगारी,शोषण,उत्पीड़न,पिछड़ेपन,जातिवाद,सांप्रदायिक हिंसा और तनाव की कष्टपूर्ण जिंदगी से मुक्ति पाने के लिए मायावती ने कहा कि बहुजन समाज को अपने बहुमूल्य वोट की ताकत को समझना होगा।बहुजन समाज को सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी है,यही आज का संदेश है।

मायावती ने खुद को आयरन लेडी बताया।मायावती ने कहा कि यूपी की विशाल आबादी ने देखा है कि कैसे आयरन लेडी के नेतृत्व में बसपा कथनी से ज्यादा करनी में विश्वास रखती है।सत्ता में रहने के दौरान हमने बहुजनों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया।जबकि अन्य दलों द्वारा किए गए अधिकांश दावे निराधार और भ्रामक साबित हुए।

बता दें कि 15 मार्च 1934 को पंजाब के रूपनगर में जन्मे कांशीराम ने पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान और राजनीतिक लामबंदी के लिए काम किया। कांशीराम ने 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) की स्थापना की। 1981 में दलित शोषित समाज संघर्ष समिति की स्थापना की। 1984 में बसपा का गठन किया।कांशीराम 1991 में यूपी के इटावा से और 1996 में पंजाब के होशियारपुर से लोकसभा सदस्य चुने गए। 1998 से 2004 तक कांशीराम ने राज्यसभा सदस्य के रूप में भी काम किया। 9 अक्टूबर 2006 को 71 वर्ष की आयु में दिल्ली में कांशीराम का निधन हो गया।

More news