आईएसआई एजेंट बना रहे थे हनी ट्रैप का शिकार,पाकिस्तानी सुंदरियों ने बिछाया जासूसी का अनोखा जाल
आईएसआई एजेंट बना रहे थे हनी ट्रैप का शिकार,पाकिस्तानी सुंदरियों ने बिछाया जासूसी का अनोखा जाल

17 Mar 2025 |  72





फिरोजाबाद।पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में हजरतपुर ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी के चार्जमैन रविंद्र कुमार को एटीएस ने पकड़ा है।रवींद्र कुमार को आईएसआई एजेंट ने हनी ट्रैप का शिकार बनाया था। आईएसआई एजेंट रवीन्द्र कुमार से गोपनीय जानकारियां ले रही थी।पाकिस्तानी जासूसों ने सोशल मीडिया पर हुस्न का अनोखा जाल बिछाया था।तीन-चार अन्य लोगों के बारे में एटीएस और खुफिया एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं।दूतावास और भारत सरकार के कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जल्द सोशल मीडिया गाइड लाइन जारी हो सकती है।

खुफिया एजेंसियों ने इसका सुझाव दिया है,जिसमें बताया जाएगा कि उन्हें किस तरह जाल में फंसाया जाता है।सेना में सोशल मीडिया के लिए गाइड लाइन है,वे वर्दी में फोटो अपलोड नहीं करते,यूनिट के अंदर का कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते,सैन्य क्षेत्र का कोई भी फोटो अधिकारियों की अनुमति के बाद प्रेस के लिए जारी किया जाता है।गाइड लाइन का दूतावास और भारत सरकार के रक्षा संबंधी कार्यालयों में प्रयोग होना चाहिए। इंटेलीजेंस ने इस संबंध में अपना इनपुट दिया है।

एटीएस ने रवींद्र कुमार को पकड़ने के बाद छानबीन बंद नहीं की है।रवीन्द्र कुमार को नेहा शर्मा बनकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की जासूस ने जाल में फंसाया था। नेहा शर्मा की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट एटीएस के पास है।इस फ्रेंड लिस्ट में जुड़े सभी भारतीयों के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी जुटाई जा रही है।हनी ट्रैप का देश में यह पहला मामला नहीं है।भोपाल में आईएसआई एजेंट ने भेल के अधिकारी को हनी ट्रैप किया था। वर्ष 2023 में मुंबई एटीएस ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक को पकड़ा था। उन्हें भी हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया था। एटीएस सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी एजेंट पहले सोशल मीडिया पर अपने लक्ष्य को चिन्हित करती हैं,जिससे उन्हें गोपनीय जानकारी मिल सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी अनजान युवती से फेसबुक पर दोस्ती न करें।

किसी भी अनजान युवती का वीडियो कॉल आए तो रिसीव नहीं करें।

अनजान युवती मिलने बुलाए तो कभी किसी होटल में नहीं जाएं।

अपने कार्य से संबंधित जानकारी किसी अनजान युवती को न दें।

आप किसी ऐसे विभाग में हैं जो देश की रक्षा से जुड़ा है तो अपने करीबियों से भी बातें शेयर नहीं करें।

More news