तू डाल-डाल मैं पात-पात:अखिलेश और केशव प्रसाद में फिर ठन गई
तू डाल-डाल मैं पात-पात:अखिलेश और केशव प्रसाद में फिर ठन गई

17 Mar 2025 |  68



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रिश्ते पर तू डाल-डाल मैं पात-पात कहावत एकदम सटीक बैठती है।ऐसा इसलिए क्योंकि अखिलेश और केशव प्रसाद का रिश्ता गजब का है। अखिलेश और केशव प्रसाद एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष रहे हैं।उसके बाद केशव प्रसाद डिप्टी सीएम बने,लेकिन अखिलेश यादव से हमेशा ही केशव प्रसाद का छत्तीस का आंकड़ा रहा है।अखिलेश और केशव प्रसाद ओबीसी समाज से आते हैं।हालांकि एक बार फिर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद में ठन गई।

सपा मुखिया अखिलेश यादव बीते दिनों एक शादी में महोबा गए थे।पत्रकारों के सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा था।अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्होंने क्या सपना देखा था और क्या हासिल हुआ, गवर्नमेंट सर्वेंट बनकर रह गए हैं।इस दौरान अखिलेश यादव ने पीडीए की एकता का भी दावा किया और कहा कि बीजेपी अब तक की सबसे बुरी हार हारेगी,लोकसभा में हार से ये जान नहीं पा रहे कि कैसे हार गए,पीडीए के एकजुट होने की वजह से ये 80-20 करने लगे हैं।वहीं औरंगज़ेब को लेकर छिड़े विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का शिवाजी महाराज से कोई संबंध नहीं है,शिवाजी महाराज हमारे पूजनीय है,हमारे परिवार के हैं,बीजेपी के परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी एक्शन में हैं। केशव प्रसाद ने कहा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आप मुझे गाली दें या अपमान करें,लेकिन मैं आपके लिए हमेशा आदरसूचक शब्दों का ही उपयोग करूंगा।केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव को सावधान करते हुए कहा कि आपके अपमान और तुष्टिकरण की राजनीति का जवाब यूपी की जनता देगी,पिछड़े वर्ग और गरीब आपकी साइकिल पंचर कर सपा को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे,सच्चाई यह है कि आपको कभी भी कोई मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता।अखिलेश यादव केशव प्रसाद को कई सालों से स्टूल मंत्री भी कहते रहे हैं।

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के पीडीए फार्मूले ने भाजपा की बैंड बजा दी।कांग्रेस के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन ने यूपी में 80 में से 43 सीटें जीत लीं,लेकिन उसके बाद हुए दस विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा भारी रही।अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं कि आपका पीडीए (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) केवल धोखेबाजी है,अगर आप वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थक होते तो औरंगजेब का महिमामंडन करने वाला विधायक अबू आजमी अब तक सपा से बाहर होता।

More news