दबंगों की दबंगई,गरीब की झोपड़ी में लगाई आग,6 पर रिपोर्ट दर्ज, 1 महिला को पुलिस ने भेजा जेल,5 फरार
दबंगों की दबंगई,गरीब की झोपड़ी में लगाई आग,6 पर रिपोर्ट दर्ज, 1 महिला को पुलिस ने भेजा जेल,5 फरार



ब्यूरो धर्मराज रावत


अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दबंगों की दबंगई सामने आई है।यहां गुरूवार शाम लगभग पांच बजे मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे बढ़़ईन मजरे हंसवा गांव में पुरानी रंजिश में महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन बेखौफ दबंगों ने तांडव मचाया।दबंगों एक गरीब के कच्चे मकान पर रखे छप्पर को पहले गिराया फिर उसमे आग लगा दी,जिसमें गरीब की सारी गृहस्थी पलक झपकते जलकर राख हो गई।

इस मामले में पीड़िता अख्तरूल निशा ने मोहनगंज पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि गांव निवासिनी विपक्षी तबस्सुम पुत्री मुजफर ,तहरूल पुत्री मुजरफ,रजिया पत्नी जहीर ,जहीर पुत्र कल्लू, कल्लू पुत्र बाबू,मुजफर पुत्र बाबू सभी विपक्षियों ने गुरूवार शाम लगभग 5 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देते हुए लाठी डंडे लेकर मारने दौड़े।इस बीच तबस्सुम ने मेरे छप्पर में आग लगा दिया,जिससे पूरा घर,ग्रहस्थी समेत जलकर राख हो गया।इसके बाद दबंगों ने जान से मारने की ऐलानियां धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।

पीड़िता की तहरीर पर मोहनगंज पुलिस ने तबस्सुम,तहरूल,रजिया,जहीर, कल्लू ,मुजफर के खिलाफ 147,149,352,504,506,436 की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।उक्त मामले मे दबंगों के हौंसले इतने बुलंद थे कि घटना से पहले पुलिस ने सभी को पाबंद भी कर चुकी है।बावजूद कानूनी प्रक्रिया से बेखौफ दबंगों ने गरीब के कच्चे आशियाने को आग के राख में ढेर कर दिया।

शुक्रवार को इस मामले में पुलिस ने घटना में आरोपी महिला 28 वर्षीय तबस्सुम पुत्री मुजफ्फर खां को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बाकी घटना के अन्य पांच आरोपी अभी फरार बताए गए हैं।


02 Jun 2023 |   107

More news