
वाराणसी।देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया।लमही के सुभाष भवन में पीएम के तस्वीर की आरती उतारी और सोहर गाए।रंगोली बनाई।ढोल की थाप पर सोहर गाया।इस दौरान मुस्लिम बहनें करें पुकार- हर जगह हो मोदी सरकार के नारे लगाए गए। बता दें कि मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इससे पहले पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 73 दीप जलाए।आरती उतारने वाली महिलाओं ने कहा कि भारत की मुस्लिम महिलाएं अब आजाद हैं। अब उनकी जिंदगी में कोई मौलाना दखल देकर उनको घर से बेदखल नहीं कर सकता। तीन तलाक और हलाला जैसे सामाजिक घृणित कुप्रथा से पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को न सिर्फ आजाद किया बल्कि उनको कानूनी अधिकार दिया।
मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि आज दुनियाभर की मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी की ओर देख रही हैं। सामाजिक कुप्रथाओं से आजादी के बाद मुस्लिम बेटियों ने शिक्षा की ओर तेजी से कदम बढ़ाया। आज शिक्षित होकर बड़े पदों पर बेखौफ होकर पहुंच रही हैं। मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में क्रांति लाने वाले पीएम मोदी आज मुस्लिम बेटियों के लिए सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं।
नेशनल सदर नाजनीन अंसारी एवं विशाल भारत संस्थान की केन्द्रीय परिषद की नेता नजमा परवीन ने घोषणा किया कि 10 हजार मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मुस्लिम महिला अधिकार दिवस देने के लिये शुक्रिया कहेंगी और दुनिया भर की मुस्लिम महिलाओं की अपेक्षा भारत की मुस्लिम महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिये धन्यवाद कहेंगी।अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी चिट्ठी लिखकर मोदी की तरह मुस्लिम महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा के लिये काम करने के लिए कहेंगी।
विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डाॅ अर्चना भारतवंशी ने कहा कि बेटियों की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिये भारत सदैव नरेंद्र मोदी का ऋणी रहेगा। पीएम मोदी ने दुनियाभर की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।
|