एटीएस ने देवबंद से एक संदिग्ध युवक को उठाया,मिले अहम सबूत, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
एटीएस ने देवबंद से एक संदिग्ध युवक को उठाया,मिले अहम सबूत, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

21 Sep 2023 |  118




सहारनपुर।एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने सहारनपुर जिले में एक बार फिर दस्तक दी है।एटीएस ने देवबंद से एक संदिग्ध युवक को उठाया है।बताया जा रहा है कि युवक के पास कई ऐसे सबूत मिले हैं,जो पहले पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से मिलते जुलते हैं।

बता दें कि बीते दिनों सहारनपुर एटीएस ने मुरादाबाद से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी को गिरफ्तार किया था।मुरादाबाद का रहने वाला आरोपी अहमद रजा पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग लेना चाहता था। इसके बाद भारत में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।लखनऊ एटीएस दो दिन से सहारनपुर में जमी थी।एटीएस को इनपुट मिला था कि अहमद रजा से देवबंद में रहने वाला एक युवक संपर्क में था, जो मुरादाबाद के ही किसी गांव का रहने वाला है। इसके बाद लखनऊ एटीएस सहारनपुर पहुंच गई और युवक की तलाश में लगी रही।

सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने बुधवार देर रात युवक को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई।युवक के पास से मोबाइल फोन, कुछ वीडियो और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं,जिनकी जांच एटीएस गहनता से कर रही है। इनमें कुछ दस्तावेज उर्दू में लिखे हुए हैं।एटीएस द्वारा युवक को हिरासत में लिए जाने का स्थानीय पुलिस को कोई खबर नहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एटीएस गोपनीय रूप से कार्य करती है। इसकी जानकारी कराई जा रही है।एस‌एसपी ने कहा कि जिले में लगातार संदिग्ध गतिविधियां मिल रही है।जिले में सर्व ऑपरेशन चलाया जाएगा। यहां बाहर से आकर रहने वालों का सत्यापन कराया जाएगा।

बता दें कि अहमद रजा लखनऊ जेल में बंद है,क्योंकि अहमद रजा के पास से ही लखनऊ एटीएस को कई सबूत मिले हैं। इसी के आधार पर देवबंद से संदिग्ध युवक को उठाया गया। इस मामले में एटीएस जल्द बड़ा खुलासा भी कर सकती है।

More news