गाजियाबाद में बड़ा हादसा,मकान गिरने से मचा हड़कंप, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
गाजियाबाद में बड़ा हादसा,मकान गिरने से मचा हड़कंप, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

23 Sep 2023 |  48




गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा हुआ है।लोनी कोतवाली क्षेत्र के रूप नगर में मकान गिरने से हड़कंप मच गया है।मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और खबर लिखे जाने तक 7 लोगों को निकाला गया है। इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी तक मकान गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

लखनऊ में भी हुआ था ऐसा ही हादसा

बीते दिनों लखनऊ के आलमबाग में फतेह अली रेलवे कॉलोनी में एक मकान की छत ढह गई थी।इसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। बारिश के बाद से मकान कमजोर हो गया था और उसकी हालत खराब हो गई थी।सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था।

सितंबर में बाराबंकी में ढह गई थी बिल्डिंग

सितंबर माह के शुरुआत में बाराबंकी जिले में एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से उसके मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 अन्य घायल हुए थे।मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत की। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर किया गया था जबकि कई अन्य का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही हुआ था।

More news