माफिया अशरफ के गुर्गे अतिन ने उगले कई राज,उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद को भगाने में की थी मदद
माफिया अशरफ के गुर्गे अतिन ने उगले कई राज,उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद को भगाने में की थी मदद

23 Sep 2023 |  50






बरेली।कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ के खास गुर्गे अतिन जफर को शुक्रवार की देर रात बरेली पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।बरेली पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। इससे पहले बिथरी थाने में तर्ज मुकदमे के आरोपी जफर से पुलिस ने लंबी पूछताछ कर बयान दर्ज किया।पुलिस पूछताछ में अतिन ने कई राज उगले हैं।

अतिन जफर ने बताया कि उसके पिता जफरुल्ला अतीक अहमद के खास कारिंदे थे।पिता का लिखा भाषण अतीक अहमद मंच पर पढ़ता था। मोहित जायसवाल को जेल में बंद कर पीटने के मामले में अतीक के साथ उसके पिता पर भी केस दर्ज हुआ था। उसके पिता अभी लखनऊ सेंट्रल जेल में बंद हैं।

अतिन जफर ने बताया कि इसी दौरान उसकी दोस्ती अतीक के बेटे असद से हो गई थी। असद और सद्दाम से करीबी के चलते वह लखनऊ के लुलु मॉल से वाकर्स कंपनी के बिस्किट लाकर बरेली जिला जेल में बंद अशरफ के पास आता था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद को भगाने में भी उसने मदद की थी।

बता दें कि देश का बहुचर्चित प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड के बाद बरेली जेल से चल रहा खेल पकड़ा गया था।यहां माफिया अतीक अहमद का भाई माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ जेल में बंद था।असरफ का साला सद्दाम बरेली शहर में रहकर उसे सहूलियत दिला रहा था।तब अशरफ, उसके साले सद्दाम, लल्ला गद्दी समेत कई लोगों के खिलाफ बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।एसआईटी ने मामले की जांच की। जांच में प्रयागराज का रहने वाला अतिन जफर की भूमिका भी सामने आई थी।अतिन जेल में अशरफ से मिलता था।साथ ही 24 फरवरी की रात लखनऊ में असद के एटीएम कार्ड से रुपये निकालने में अतिन की फोटो सीसीटीवी में कैद हुई थी। उसी दिन उमेश पाल की दोपहर में हत्या हुई थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना मोबाइल और एटीएम कार्ड लखनऊ में छोड़ा था, जिससे लोकेशन ट्रेस न हो, लेकिन असद को बचाने की कोशिश कामयाब न हो सकी। झांसी में एसटीएफ ने मुठभेड़ में असद और गुलाम को मार गिराया था।

बताते चलें कि माफिया अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को प्रयागराज में कर दी गई थी।कॉल्विन हॉस्पिटल के पास पुलिस कस्टडी में शूटरों की फायरिंग से हड़कंप मच गया था।अतीक और अशरफ देश का बहुचर्चित प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी में थे।अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया था।हत्याकांड के बाद मौके से तीनों शूटर पकड़ लिए गए थे।लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के पास से जिगाना और गिरसान विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई थी।इसके अलावा एक देसी पिस्टल भी जब्त हुआ था।

More news