आबकारी मंत्री ने कम राजस्व वाले जिलों के अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण,कहा-सख्त कार्रवाई होगी
आबकारी मंत्री ने कम राजस्व वाले जिलों के अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण,कहा-सख्त कार्रवाई होगी

06 Dec 2023 |  38




लखनऊ।आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने आबकारी विभाग के न्यूनतम राजस्व प्राप्ति वाले जिलों के विभागीय अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजस्व के दृष्टिगत आबकारी महत्वपूर्ण विभाग है। राजस्व प्राप्ति में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नितिन अग्रवाल ने अप्रैल-2023 से नवंबर-2023 तक गतवर्ष की लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व उपलब्धियों के न्यूनतम राजस्व वाले 10 जिलों महोबा, संभल, हमीरपुर, औरैया, मैनपुरी, इटावा, झांसी, अमेठी, मुरादाबाद और बागपत के जिला अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर दिशा-निर्देश दिए।

नितिन अग्रवाल ने नवम्बर 2023 की राजस्व प्राप्ति में 10 न्यूनतम जिलों संभल, हमीरपुर, मऊ, महोबा, आजमगढ़, कुशीनगर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, संतकबीरनगर और गोरखपुर के जिला आबकारी अधिकारियों का भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर निर्देश दिए।

More news