वाराणसी।देवाधिदेव महादेव के प्रिय महीने सावन में चारों तरफ उनके भक्त ही भक्त दिखाई देते हैं।भक्ति में डूबे कांवड़िए सड़कों पर दिखाई देते हैं।ऐसे में महादेव के भक्तों के लिए एक और खुशखबरी है।अब बाबा विश्वनाथ से लेकर पशुपतिनाथ की यात्रा के लिए हफ्ते में तीन दिन के लिए फ्लाइट शुरू कर दी गई है।
बाबा विश्वनाथ से पशुपति नाथ तक देवाधिदेव महादेव के भक्तों को उड़ान की सुविधा 2018 में योगी सरकार ने बुद्धा एयरवेज के जरिए शुरू की थी।यह सुविधा पिछले 6 सालों से निरंतर जारी है।बीच में कोविड के कारण इस पर रोक लगी,लेकिन फिर हफ्ते में एक दिन सुविधा देनी शुरू कर दी।अब फिर से इस फ्लाइट को तीन दिन के लिए शुरू किया जा रहा है।इसी महीने में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।
भारी डिमांड से अब बुद्धा एयरवेज हफ्ते में तीन यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है,जिसकी शुरुआत इसी महीने होने जा रही है,बड़ी बात ये है आने वाले समय में राम नगरी अयोध्या से जनकपुर भी बुद्धा एयरवेज की डायरेक्ट उड़ान का सुविधा मिलने जा रही है।विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद काशी में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है।काशी आने वाले पर्यटक अब धार्मिक यात्रा की शुरुआत भी करना चाहतें हैं,जिसमें बाबा विश्वनाथ से पशुपतिनाथ मंदिर की भी दर्शन की मांग देखी जाती है।
ऐसे में हफ्ते में एक दिन चलने वाली बुद्धा एयरवेज इस मांग को देखते हुए अपनी उड़ान को हफ्ते में तीन दिन कर दिया है। अब सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को काशी से काठमांडू पर्यटक सीधे जा सकते हैं।बड़ी बात यह है कि फेयर की शुरुआत भी मात्रा सात हजार से है।ट्रैवल एजेंसियों की माने तो काशी के लिए एयरवेज़ की यह बड़ी सुविधा है।मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद इसी महीने से इसकी शुरुआत की जा रही है।वहीं आने वाले समय में बुद्धा एयरवेज राम नगरी अयोध्या से जनकपुर तक की उड़ान भी भरने की तैयारी कर रही है।
|