अलीगढ़ में बोले योगी,केंद्र के पैसे से चलने वाली एएमयू में वंचितों-पिछड़ों को आरक्षण नहीं,विपक्ष पर भी बोला हमला
अलीगढ़ में बोले योगी,केंद्र के पैसे से चलने वाली एएमयू में वंचितों-पिछड़ों को आरक्षण नहीं,विपक्ष पर भी बोला हमला

09 Nov 2024 |  49





अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर आज शनिवार को लगभग दो घंटे की देरी से आईटीएम कॉलेज करसुआ में बने हेलीपैड पर उतरा। सीएम अलीगढ़-खैर मार्ग से 11 किलोमीटर दूर खैर कोतवाली के सामने जनसभा स्थल पर पहुंचे।यहां सीएम का स्वागत किया गया।इसके बाद खैर विधानसभा से उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए जनता से वोट की अपील की।

सीएम योगी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।सीएम ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केंद्र के पैसे से चलती है,लेकिन वंचितों-पिछड़ों को आरक्षण नहीं दे रहे हैं।सीएम ने कहा कि अलीगढ़ संत हरिदास की साधना भूमि है,अलीगढ़ कैसा होना चाहिए,उसमें खैर की क्या भूमिका होनी चाहिए,इसके बारे में चर्चा करने आपके बीच में आया हूं।

सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार के पैसे से चलने वाला केंद्रीय संस्थान (AMU) 50 फ़ीसदी मुसलमान को आरक्षण देता है, लेकिन एससी-एसटी,ओबीसी अन्य जातियों को वहां आरक्षण नहीं मिलता है।मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण की सुविधा एससी-एसटी समुदाय को मिलती है, लेकिन एएमयू में ऐसा नहीं किया जाता है।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आरक्षण नहीं दिया जाता है। सीएम ने कहा कि जब भारत सरकार का पैसा यूनिवर्सिटी में लगा है तो नौकरी से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में भी एससी-एसटी,पिछड़ी जातियों के बच्चों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा अपने वोट बैंक को बचाने के लिए आपकी भावना के साथ,राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ समझौता कर रहे हैं।

सीएम योगी कहा कि अयोध्या में रामजी का वनवास हमने देखा,मथुरा का मामला हमारे सामने है, हमारी मां-बहनों के साथ क्या कुछ नहीं हुआ था,अगर इन सबके बावजूद भी हम आंखों पर पट्टी बांधकर जाति में बंटे हुए हैं, तो कटने के सिवाय कोई दूसरी नीति नहीं हो सकती। सीएम ने कहा कि मैं आपसे कहने आया हूं कि बंटो मत, ये बांटने वाले आपके दुश्मन हैं, आपके चेहरे पर मीठी-मीठी बातें बोलेंगे, इनके बहकावे में मत आओ। सीएम ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे,एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आपने देखे होंगे,हरियाणा की जनता ने जवाब दिया कि हमें डबल इंजन की सरकार चाहिए।डबल इंजन की सरकार होने से देश और प्रदेश में विकास हो रहा है।सीएम ने कहा कि जनता को सुरक्षा का एहसास भाजपा ही दे सकती है। अलीगढ़ से ज्यादा अच्छा उदाहरण आपको क्या मिलेगा, क्योंकि जिन राजा महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने पूरी तरह भुला दिया था उन राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के नाम पर भी हमने स्टेट यूनिवर्सिटी अलीगढ़ को दी है।स्टेट यूनिवर्सिटी आने वाले समय में एक उत्कृष्टतम विश्वविद्यालय बने, इसके लिए भाजपा के प्रत्याशी को जितना बहुत जरूरी है।

सीएम योगी ने कहा कि आपने 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश को देखा है।अलीगढ़ में हर 10 दिन में यहां कर्फ्यू लगता था। पिछले साढ़े सात साल से अलीगढ़ में शांति है, किसी की गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं हुई है।उन्हें पता है कि जो आदमी ऐसा करेगा, परेशान करेगा, एक तरफ यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा दूसरी तरफ अगर उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, तो उसे गरीबों में बांटने का काम करेंगे।
सीएम ने कहा कि पहले पेंशन भी समाजवादी पार्टी के लोगों को मिलती थी, आम जनता को नहीं। जब डबल इंजन की सरकार आई तो अब सब जनता को बिना भेदभाव को मिल रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया है।जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस सरकार है,उसने प्रस्ताव पारित किया है कि कश्मीर में आर्टिकल -370 की बहाली होनी चाहिए।सीएम ने कहा कि ये जानते हुए कि बाबा साहब अंबेडकर नहीं चाहते थे कि आर्टिकल- 370 भारतीय संविधान में जुड़े, लेकिन पंडित नेहरू की जबरदस्ती ने भारतीय संविधान से कश्मीर को अलग रखा।कश्मीर में आतंकवाद की जड़ धारा-370 है।

सपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि लाल टोपी काले कारनामे को बढ़ावा मत दो, नहीं तो यह लोग अराजकता फैलाने के साथ प्रदेश को पीछे धकेल देंगे। इन्होंने खटाखट-खटाखट के नाम पर जनता को गुमराह किया। इन्होंने 1-1 लाख रुपये देने का वायदा किया था। चुनाव खत्म, इनकी घोषणा खत्म। सीएम ने कहा कि जो अराजकता, जंगलराज कायम करने के साथ गलत व्यक्तियों को संरक्षण दें, ऐसे लोगों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। अब समय आ गया है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के साथ इनका सफाचट कर दीजिए।

More news