अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला:आखिर क्या है बागपत कनेक्शन,दो शूटर पकड़े,दो मुठभेड़ में ढेर,सदमे में परिवार
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला:आखिर क्या है बागपत कनेक्शन,दो शूटर पकड़े,दो मुठभेड़ में ढेर,सदमे में परिवार

19 Sep 2025 |   32



 

बागपत।उत्तर प्रदेश के बरेली में 11 सितंबर की रात फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के पास अचानक फायरिंग होने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई,ये सिर्फ हवाई फायर था, लेकिन फायरिंग की आवाज ने लोगों को चौंका दिया। उस समय पाटनी परिवार को कुछ पता नहीं चला।सुबह पड़ोसियों ने जब कारतूस का खोखा दिखाया तो लोग समझ पाए कि रात में फायरिंग हुई थी।पुलिस को शुरुआती जांच में कारतूस के खोखे और स्थानीय लोगों के बयान से जानकारी मिली। इस घटना ने साफ कर दिया कि शूटर सिर्फ चेतावनी देना चाहते थे,लेकिन इसके पीछे बड़ी साजिश थी।

दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग से बरेली के साथ सुर्खियों में बागपत

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग ने सिर्फ बरेली को,बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले को भी सुर्खियों में ला दिया।जांच में सामने आया कि इस पूरी साजिश का धागा बागपत से जुड़ रहा है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने जिन दो शूटर नकुल और विजय को गिरफ्तार किया है वे मूल रूप से बागपत के रहने वाले हैं। इससे जिले का नाम सीधे इस हाई-प्रोफाइल केस में आ गया है।

 
दोनों शूटरों पर था एक-एक लाख का इनाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने शूटर नकुल और विजय को गिरफ्तार किया है।नकुल और विजय के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।बरेली पुलिस ने पहले ही दोनों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।दोनों शूटरों की गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है।पुलिस अब दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि गैंग की साजिश का खुलासा हो सके।गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले ने और तूल पकड़ लिया है,क्योंकि इसमें बागपत कनेक्शन सामने आया है।गांव-गांव में चर्चा है कि आखिर कैसे बागपत का युवा इतना बड़े गैंग से जुड़ गया और फिल्म अभिनेत्री के घर फायरिंग जैसी वारदात का हिस्सा बन गया।यह घटना बागपत के लोगों के लिए चौंकाने वाली है,क्योंकि जिले की छवि अब एक बड़े गैंग और माफिया कनेक्शन से जोड़ी जा रही है।

नकुल और विजय ने पहले दिन पाटनी के घर के पास की थी फायरिंग 

गिरफ्तार नकुल और विजय बागपत जिले के रहने वाले हैं। इससे यूपी में इस मामले की गूंज और तेज हो गई।जांच में सामने आया है कि 11 सितंबर की रात फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पास पहली बार फायरिंग नकुल और विजय ने की थी।दोनों संबंध कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह से बताया जा रहा है।बागपत में इनके गांवों की चर्चा अब हर जगह है और लोग हैरान हैं कि स्थानीय युवक कैसे गैंग का हिस्सा बन गए।

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

गैंग ने अगले दिन शूटर रविंद्र और अरुण को फायरिंग का आदेश दिया।इन दोनों ने दहशत फैलाने के लिए सीधी गोली चलाई।बरेली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और गाजियाबाद में हुई मुठभेड़ में रविंद्र और अरुण को मार गिराया।दोनों शूटरों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए,जिससे उनकी गैंग में सक्रियता साफ हुई।पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना गया,लेकिन बागपत में अरुण के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

मां बोली- कब अपराधी बन गया बेटा,भनक तक न लगी

शिकूपुर गांव का रहने वाला अरुण हरियाणा में परिवार के साथ रह रहा था।मुठभेड़ में अरुण मौत की खबर आते ही गांव में मातम पसर गया।अरुण की मां सविता देवी बार-बार बेसुध हो रही हैं और कह रही हैं कि बेटे के अपराधी बनने की भनक तक नहीं लगी।पिता राजेंद्र का कहना है कि अरुण बीमार था और इलाज करा रहा था,वह कभी अपराध की राह पर नहीं था।गांव वालों और पड़ोसियों ने भी यही कहा कि अरुण का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था,उसकी मौत परिवार के लिए सदमा है।

विजय की दादी ने जताया एनकाउंटर का डर

शूटर विजय की दादी प्रकाशी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।प्रकाशी का कहना है कि खेत से बेटे और पोते को जबरन उठा ले जाया गया।बाद में ही मीडिया से पता चला कि विजय पर फायरिंग का आरोप है और पुलिस उसे बदमाश बता रही है।प्रकाशी का आरोप है कि पुलिस कभी भी मुठभेड़ का हवाला देकर विजय की हत्या दिखा सकती है।प्रकाशी ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कोतवाली बड़ौत में शिकायत भी दर्ज कराई,लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

विजय और नकुल का जिले में नहीं कोई आपराधिक रिकॉर्ड

बागपत पुलिस का कहना है कि न तो विजय और न ही नकुल के खिलाफ जिले में कोई आपराधिक रिकॉर्ड मिला है।सीओ बड़ौत विजय कुमार ने भी साफ किया कि दोनों का पुलिस रिकॉर्ड क्लीन है।हालांकि दिल्ली और यूपी पुलिस की संयुक्त जांच में इनके गैंग कनेक्शन की पुष्टि की जा रही है।फिलहाल गांव में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है और लोग इस मामले के सच सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।

More news