मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मथुरा के फरह स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में प्रतिभाग करने पहुंचे।सीएम हेलिकॉप्टर से दीनदयाल धाम के हेलिपैड पर उतरे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के अंतर्गत दीनदयाल धाम (फरह) में सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विराट युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज का युवा नौकरी देना वाला बन रहा है,भारत एक नई अर्थव्यवस्था के साथ उभर रहा है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने कश्मीर को स्वर्ग बनाने का काम किया है,लोग कहते थे कि राम मंदिर कभी नहीं बनेगा,लेकिन डबल इंजन की सरकार ने यह कर दिखाया।
सीएम योगी ने कहा कि हमने 11 सालों में भारत को बदलते देखा,पिछली सरकारों के लोग,जो खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते थे,अपनी सरकारों में भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए असंभव शब्द जोड़ देते थे।सीएम ने कहा कि इस असंभव को पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभव कर दिखाया है,जिन्होंने दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र को आत्मसात किया है।
सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्वदेशी मॉडल अपनाने का सपना था।यह भी सपना पीएम मोदी ने साकार किया। सीएम ने कहा कि विदेशी हुकूमतों ने देश की अर्थव्यवस्था की जड़ों को खोखला कर दिया था,लेकिन पीएम मोदी के आने बाद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है।
सीएम योगी ने कहा कि आज किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिल रहा है,लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने का काम चल रहा है,श्रमिकों को उनकी सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने का काम किया गया है,मिशन रोज़गार,स्टार्टअप और स्टैंडअप योजनाओं ने युवाओं का जीवन बदल दिया है। सीएम ने कहा कि आज भारतीय युवा नौकरी चाहने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने की क्षमता रखता है, हज़ारों बहनें रेडीमेड गारमेंट्स के ज़रिए आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रही हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही हैं।अगर हम स्वदेशी हैं, तो हम सशक्त और आत्मनिर्भर हैं।