एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने की फर्जी घरौनी सम्बंधित शिकयतपत्रों की स्थलीय जांच
एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने की फर्जी घरौनी सम्बंधित शिकयतपत्रों की स्थलीय जांच

12 Jun 2023 |  62



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह


बल्दीराय/सुलतानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा में तत्कालीन लेखपाल त्रिलोकीनाथ मिश्र ने घरौनी दर्ज किया था, जिसमें दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से आबादी की रिक्त करोड़ों की जमीन को फर्जी घरौनी दर्ज कर दिया है तथा विवादित जमीन जिसपर मुकदमेबाजी है उस पर भी घरौनी दर्ज कर दिया है।यहां तक कि विवादित व चर्चित लेखपाल ने कई रिक्त जमीन मालिकों की जमीन को दूसरे के नाम घरौनी दर्ज कर दी है।

शिकायतपत्रों पर स्थलीय जांच के लिए तहसीलदार घनश्याम भारतीय ,राजस्व निरीक्षक शीतला वर्मा ,लेखपाल संदीप तिवारी ,लेखपाल वासुदेव तिवारी ,लेखपाल शाहिद हुसैन सहित राजस्वकर्मियों के साथ गाटा संख्या 345 के दो भाग गाटा संख्या 695 सहित दर्जनों आबादी के गाटा जॉन पर शिकायत हुई थी। तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने लगभग 50 से अधिक की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में निरीक्षण कर निष्पक्ष कार्यवाई का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि आबादी के जो भूखंड खाली है,जिनपर किसी का मकान नही है उसे यथावत रिक्त किया जाएगा।ग्रामसभा के शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह , मनोज सिंह बबलू सिंह जयेन्द्र सिंह जितेंद्र सिंह ,आदित्य सिंह ,राकेश सिंह ,पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह ,अंकित सिंह ,रोहित सिंह ,नीरज सिंह सहित सैकड़ों लोग रहे ।

More news