भूमि बंटवारा वाद निस्तारण दिवस पर 62 वाद निस्तारित,तहसील परिसर में फरियादियों के खिले चेहरे
भूमि बंटवारा वाद निस्तारण दिवस पर 62 वाद निस्तारित,तहसील परिसर में फरियादियों के खिले चेहरे

16 Jun 2023 |  118



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह


बल्दीराय,सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील में गुरुवार को भूमि बंटवारा दिवस मनाया गया, जिसमें जमीन सीमांकन, संक्रमणीय भूमिधरी व अभिलेख दुरुस्त से संबंधित बासठ मामलों का निस्तारण किया गया।इसमे कुछ तो कई सालों से लंबित मामले थे जिनके निस्तारण पर वादकारी भी प्रसन्न दिखे।

उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भूमि वाद बंटवारा दिवस पर बंटवारा वाद के प्रारंभिक डिग्री सम्बंधित बारह मामले निपटाए गए व तेइस का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया,जिसमें दो मामले दस साल से अधिक समय से चल रहे थे।इसी प्रकार जमीन सीमांकन के लंबित सत्रह मामले निस्तारित किये गए।वर्षों पुराने पट्टेदार सात किसानों को संक्रमणीय भूमिधर घोषित कर अभिलेखों में अंकन कराया गया।राजस्व अभिलेखों में नाम आदि कागजात दुरुस्ती धारा 38 के तीन मामलों का निस्तारण किया गया।एक साथ भूमि सम्बंधित इतने मामलों के निस्तारण पर अधिवक्तागण व वादकारी भी प्रसन्न दिखे।

More news